October 19, 2024

दिन ढले दिखाई दिये भगवान भास्कर,गलन ज्यों की त्यों

Share

दिन ढले दिखाई दिये भगवान भास्कर,गलन ज्यों की त्यों

मछलीशहर तहसील क्षेत्र में बृहस्पतिवार की सुबह से ही आसमान में बादल रहे। कुहरे से तो राहत रही लेकिन सर्द हवाओं के चलते गलन ज्यों की त्यों बनी रही। बुधवार को तो पूरे दिन भगवान भास्कर के बिल्कुल नहीं दिखाई दिये थे लेकिन बृहस्पतिवार को दिन ढले साढ़े तीन बजे के आसपास भगवान भास्कर के दर्शन हुए लेकिन वह भी बादलों के बीच आंख मिचौली करते रहे। धूप इतनी कमजोर रही कि नाम मात्र की दिखाई दे रही थी लेकिन गलन से बिल्कुल राहत नहीं मिली। गलन की गम्भीरता के बारे में बंधवा बाजार में दाना भूनकर बेचने वाले तिलौरा गांव निवासी हरिश्चंद्र गौड़ कहते हैं कि गलन के चलते सामान्य दिनों की तुलना में दो से तीन गुना लकड़ी भट्ठी में ज्यादा डालनी पड़ रही है। उधर मकरसंक्रांति भले ही बीत गई हो लेकिन चिउरा कुटाने के लिए अभी भी लोगों की भीड़ लगी हुई है। वहां भी भट्ठियों में ईंधन झोंकने वाले गलन का रोना रो रहे हैं भट्ठियों में दुगुना तिगुना ईंधन झोंकना पड़ रहा।

About Author