जफराबाद थाने से मिला लावारिश शव का इंतजामिया कमेटी ने किया अंतिम संस्कार

Share

जफराबाद थाने से मिला लावारिश शव का इंतजामिया कमेटी ने किया अंतिम संस्कार

जौनपुर शहर स्थित हजरत भुंदरा शाह कब्रिस्तान पर लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी के द्वारा एक शव जो हल्का नंबर चार कस्बा पुलिस चौकी थाना जफराबाद द्वारा पोस्ट मार्टम के बाद प्राप्त हुआ था को सुपुर्दे खाक किया गया उक्त शव के बारे मे पुलिस ने सूचना दी की 72 घंटा पहले मृत हालत में गोमती नदी किनारे मिला जिसको किसी ने पुलिस को सूचना देकर बताया, अखबार और टीवी पर सूचना देने पर कोई भी वारिस नहीं आया तो पोस्टमार्टम के बाद उक्त कमेटी को सौंप दिया गया। पत्रकार रियाजुल हक़ की देखरेख में अब तक दर्जनों शव मुस्लिम समुदाय का उक्त कमेटी दफन करवा चुकी है।उपाध्यक्ष बख्तियार आलम ने बताया की अगर प्रशासन को कोई भी लावारिस लाश मुस्लिम समुदाय की मिलती है तो उस शव को उक्त टीम पूरे मुस्लिम रीति रिवाज से दफनाने का कार्य करती है,।एसपी सिटी बृजेश कुमार ने बताया की किसी भी लावारिश लाश को 72 घंटे पहचान के लिए रखने के बाद जब कोई वारिस नही आता तो उसको अंतिम संस्कार के लिए कमेटी को सौंप दिया जाता है,उक्त मिट्टी की जनाजे की नमाज हाफिज माज़ हलीमी ने अदा कराई। मिट्टी में मुख्य रूप से सद्दाम हुसैन,मास्टर मेराज,डॉक्टर मोइनुद्दीन,जफर मसूद,खालिद अफजल,सेराज आसरा,खालिद मास्टर,सहजेब,आरिफ अंसारी,नदीम नौमानी,आरिफ खान,रिजवान ,लल्लू,सहित पुलिस विभाग से जयराम सिंह यादव और मनोज गौड़ आदि मौजूद रहे।

About Author