October 19, 2024

प्रसिद्ध भागवत कथा प्रवक्ता हिमेश शास्त्री के नेतृत्व में मंदिर से निकाली गई कलश यात्रा

Share

प्रसिद्ध भागवत कथा प्रवक्ता हिमेश शास्त्री के नेतृत्व में मंदिर से निकाली गई कलश यात्रा

भव्य कलश यात्रा क्षेत्र में बनी चर्चा का विषय

शाहगंज। तहसील क्षेत्र के छताईं कला गांव में शीतला प्रसाद सिंह के घर पर आयोजित सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ होने से पहले सोमवार को प्रातः मथुरा से पधारे भागवत कथा प्रवक्ता हिमेश शास्त्री के नेतृत्व में महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली।यह कलश यात्रा गांव के विभिन्न धार्मिक स्थलों से होते हुए हनुमानगढ़ी पुनः वापस लौट कर समाप्त हुई। कलश यात्रा में मांगलिक गीत,बैंड बाजा,हाथी और घोड़े शामिल हुए जो चर्चा का विषय रहा।सत्येंद्र सिंह और उनकी पत्नी बबिता सिंह अपने सिर पर भागवत महापुराण रखे हुए कलश यात्रा में शामिल हुए।डीजे पर भक्ति के गीत की धुन पर श्रद्धालु नाचते गाते नजर आए। उनके तन मन में भक्ति का खुमार चढ़ा हुआ था। ग्राम प्रधान रमाशंकर यादव( झूरी), नितेंद्र सिंह, चतुर्भुज सिंह, राजेश पासवान, संदीप सिंह,वीरेंद्र मौर्य ,पारस नाथ मौर्य ,श्रीनाथ मौर्य ,अजय सिंह, दीपक सिंह, सतई यादव, प्रेम प्रकाश सिंह, अमन सिंह सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों का सहयोग रहा।

About Author