January 25, 2026

सनातन मानव सेवा समिति के द्वारा वितरण किया गया कंबल

Share

सनातन मानव सेवा समिति के द्वारा वितरण किया गया कंबल

गरीबो व जरूरतमंदों को बांटा गया कम्बल

निषादराज पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रेम नारायण निषाद के हाथों कराया गया कंबल वितरण

जनपद जौनपुर के सिरकोनी क्षेत्र के बीरभानपुर गांव के मुसहर बस्ती में मंगलवार को सनातन मानव सेवा समिति ने कंबल वितरित किया। कम्बल वितरण कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे। कम्बल वितरण के पश्चात संस्था के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने कहा कि गरीबों तथा जरुतमंदो के लिए कार्य करना काफी संतोषप्रद होता है। उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार दुबे ने कहा कि यह संस्थाएं ठंड में कम्बल वितरण के अलावा गरीबों के बेटियों की शादी ,उपचार तथा खाद्यान्न में भी काफी मदद करती है। प्रबन्धक रणविजय सिंह ने कहा कि ठंड में सिकुड़ रहे गरीबों को कम्बल मिलने से काफी राहत मिलेगी। कार्यक्रम में संस्था ने निषादराज पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रेम नारायण निषाद , पत्रकार कृपा शंकर यादव,पत्रकार अंकित श्रीवास्तव ललित कुमार आनंद मिश्रा गुड्डू यादव के हाथों भी कम्बल वितरित कराया। कम्बल मिलते ही गरीबों के चेहरे पर काफी खुशी रही। संस्था के उपप्रबन्धक विवेक सिंह व सदस्य राकेश दुबे ने कहा कि हमारी सोच सदा गरीबों के हित में रहती है। हम मदद देने का काम सदैव करते रहेंगे।

About Author