October 19, 2024

हनुमान मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तिथि नियत

Share

हनुमान मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तिथि नियत

करौंदीकला/कादीपुर समाचार। विकासखंड क्षेत्र करौंदीकला अंतर्गत बीबीपुर तिवारी गाँव में रविवार को आचार्य डॉ विजय प्रकाश शुक्ल,पुरोहित रमाकांत मिश्र एवं सहायक आचार्य अशोक तिवारी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार एवं विशेष पूजा अर्चना के साथ प्राण प्रतिष्ठा के लिए 17 जनवरी को तिथि नियत की गई।डॉ.विजय प्रकाश शुक्ल ने बताया कि हनुमान जी रुद्र के 11 वें अवतार हैं।जब भगवान विष्णु पापियों के उद्धार के लिए अयोध्या में राम के रूप में अवतार ले रहे थे उसी समय भगवान शंकर उनके कार्य की पूर्णता के लिए हनुमान के रूप में अवतरित हुए।हनुमान जी ने भगवान राम के संपूर्ण कार्यों को संपन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।धर्म,अध्यात्म एवं भक्ति की दृष्टि से हनुमान जी सभी लोगों के सबसे प्रिय आराध्य देव हैं।विनम्रता,सहजता,अकर्ता एवं अनन्य भक्ति भाव के कारण वह माता जानकी और प्रभु श्री राम के सबसे प्रिय रहे हैं। श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ.रणजीत सिंह ने कहा कि हनुमान जी सबके संकट मोचन हैं। जो भी उन्हें सच्चे हृदय से भजता है वह उसके सभी मनोरथ पूर्ण करते हैं।पूर्व पुलिस महानिरीक्षक (आईजी)बीपी त्रिपाठी ने बताया कि प्रभु के चरणों में सत्य निष्ठा एवं अपार श्रद्धा से प्रसन्न होकर सीता जी ने पवनसुत को अजर- अमर, गुणों के निधि होने का वरदान दिया था। जो आज भी अजर और अमर हैं । हर युग में इनकी पूजा होती है ।मुख्य आयोजक राम लौटन पांडेय ने हार्दिक आभार एवं धन्यवाद दिया। इस अवसर पर बसुधापति तिवारी,पूर्व स.जि.पं. राजेश उपाध्याय गुड्डू,अजय सिंह,अरुण तिवारी ,श्यामा प्रसाद पांडेय,अखिलेश पांडेय सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिकों एवं महिलाओं ने हिस्सा लिया।

About Author