October 19, 2024

हांड कपाती ठंड में गठरी बांधे दिनभर दौड़ती रहीं बाइकें

Share

रविवार की सुबह मछलीशहर तहसील क्षेत्र भीषण कुहरे की चपेट में रहा। हांड कपाती ठंड में सड़कों पर बहन-बेटियों के घर खिचड़ी पहुंचाने के लिए सड़कों पर भाग दौड़ पूरे दिन मची रही।यह मछलीशहर -जंघई रोड़ पर बाइक पर गठरी बांधे खिचड़ी पहुंचाने के लिए जा रहे लोगों का दृश्य है। ठंड और गलन के चलते बाइक सवार लोगों के चेहरे लाल हो गए थे और आंखों से पानी गिर रहा था लेकिन खिचड़ी पहुंचाने के लिए हर कोई फर्राटा भरते भागा जा रहा था तो कोई पहुंचा कर वापस आ रहा था। खिचड़ी पहुंचाने का काम कुछ लोग साइकिल से तो कुछ लोग चार पहिया वाहन से कर रहे थे लेकिन बहुतायत बाइकें ही सड़कों पर दौड़ती नजर आई। दोपहर तीन बजे के करीब हल्की धूप हुई लेकिन गलन बरकरार रही।शाम छः बजे तक एक बार फिर से कुहरे की चादर तन गई और गलन चरम पर पहुंच गई।
उधर मछलीशहर तहसील क्षेत्र की बंधवा बाजार, मीरगंज, सुजानगंज, पवांरा, सरायबीका,जमुहर, गोधना, जंघई, गरियांव बाजारों और मछलीशहर तथा मुंगराबादशाहपुर कस्बों में ऐसे लोग जो अपने घर सामग्री नहीं बना सके थे खिचड़ी के लिए गुड़,लाई,चूरा,तिलकुट, गट्टा, ढुंढी ,ढुंढा आदि की खरीदारी करते हुए देखे गए।शाम को जंघई जंक्शन से मकरसंक्रांति पर संगम पर स्नान के लिए लोग प्रयागराज के लिए ट्रेन पकड़कर जाते देखे गए।

About Author