October 19, 2024

आंदोलनकारियों के आंदोलन से बनी प्रधानमंत्री बैच 3 सड़क का आंदोलनकारी नेताओं ने किया उद्घाटन जज सिंह अन्ना

Share

आंदोलनकारियों के आंदोलन से बनी प्रधानमंत्री बैच 3 सड़क का आंदोलनकारी नेताओं ने किया उद्घाटन जज सिंह अन्ना
मछली शहर विधानसभा के मीरगंज अंभियापुर के पास करो बनकट गांव से जमुनीपुर लंबाई 7 किलोमीटर प्रधानमंत्री सड़क बैंच 3 एफडीआर तकनीक से बन गईं हैं और सड़क का आज जज सिंह अन्ना के साथ कारोबनकट के मानिन्दों एवं आंदोलनकारी नेताओं ने आज जय श्री राम के नारे के साथ प्रधानमंत्री सड़क का उद्घाटन किया । और दो पहिया चार पहिया वाहन को रवाना किया। डेढ़ वर्षो से हाई कोर्ट स्टे के कारण यह सड़क बनना बंद हो गई थी जिसको आंदोलन कारियों ने आंदोलन करके स्टे को दरकिनार करते हुए स्टे वाली जगह पर छोड़करके शेष पूरी सड़क को जिलाधिकारी से आदेशित करवाकर ठेकेदार को निर्देशित कराकर बनवाया । अभियां पुल के पास बहादुर सिंह महाविद्यालय पर आज 4 वर्ष पहले आंदोलनकारियो ने बहुत बड़ा आंदोलन इस पिछड़े क्षेत्र के कई सड़कों के लिए किया था जिसमें कई थानों के थानेदार एसडीएम मड़ियाहूं सीओ मड़ियाहूं थानेदार बरसठी,मीरगंज रामपुर सहित कहीं थाना की पुलिस सहित बहुत से पत्रकार एवं हजारों की संख्या में जनता करो बनकट के चार रास्तों को घेर रखी थी इस आंदोलन में जंघई जंक्शन से जरौना मार्ग करो बनकट से जमुनीपुर मार्ग,निगोह से कुशा मार्ग जरौना से बारीगावं मार्ग पास हुआ था और अभियां पुल का भी सड़क का मरम्मत किया गया था इस तरह आंदोलनकारी का मनोबल बहुत ऊंचा था और भारी प्रशासन और लाठी चार्ज के बाद भी आंदोलनकारी जीते थे और आश्वासन मिला था कि शीघ्र ही सड़क को बना दी जाएगी और अब यह सड़क बनाकर तैयार हो गई और वाहन चलने के लिए तैयार है। इस अवसर पर जज सिंह अन्ना,संजय सिंह, उग्रसेन सिंह, भान सिंह, दीपक श्रीवास्तव, लाइनू गुरु , संदीप सरोज,जोखन सरोज,सुखी सरोज, पूण्यवासी सरोज, शिव गोविंद पाल, आदि मौजूद रहे ।

About Author