January 25, 2026

सड़क हादसे में एलआईसी अभिकर्ता घायल

Share

सड़क हादसे में एलआईसी अभिकर्ता घायल

खेतासराय(जौनपुर)

क्षेत्र के पोरईकला निवासी बृजेश सिंह चुम्मन की बख्शा थाने के लखुआ के पास जंगली जानवर के चपेट में आने से घायल हो गए । आननफानन में उन्हें निजीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया । वह बुधवार को अपने जौनपुर शहर स्तिथ आवास से बदलापुर के लिए निकले थे । हादसें में उनके पैर और हाथ मे काफ़ी चोट आई है । सूचना मिलने पर परिवारजन और शुभ चिंतिको का कुशलक्षेम जानने के लिए तांता लगा रहा । उनकी हालत ख़तरे से बाहर बताई जा रही है ।

About Author