October 19, 2024

वैद्य वासुदेव मिश्र का मनाया गया निर्वाण दिवस

Share

वैद्य वासुदेव मिश्र का मनाया गया निर्वाण दिवस
खेतासराय(जौनपुर)
नगर स्थित भारती विद्यापीठ के संस्थापक वैद्य वासुदेव मिश्र जी के निर्वाण दिवस को संस्थापक दिवस के रूप में मनाया गया। आदर्श भारती महाविद्यालय के प्रबंधक अनिल कुमार उपाध्याय ने समस्त विद्यापीठ परिवार के साथ वैद्य जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महाविद्यालय एवं वासुदेव तपेश्वरी गर्ल्स इंटर कॉलेज के छात्र – छात्राओं ने निर्गुण भजन इत्यादि के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को भाव विभोर कर दिया।प्राचार्य विनय कुमार सिंह नें वैद्य जी की मनोविनोदपूर्ण शैली का अनुभूत चित्रण प्रस्तुत किया।प्रधानाचार्या सुनीता मिश्रा ने वैद्य जी आदर्शों पर चलने हेतु प्रेरित किया।सत्यम उपाध्याय ने वैद्य जी के सादगीपूर्ण जीवन के बारे में बताते हुए उनका परमार्थी स्वरूप चित्रित किया एवं बड़ा ही भावपूर्ण गज़ल प्रस्तुत किया।इस क्रम में डॉ धर्मराज पाण्डेय ने वैद्यजी के साथ व्यतीत पल का अपना अनुभव बताया। कृष्णनाथ मिश्र नें अपनी विनोदपूर्ण शैली में वैद्यजी के कृतित्व और व्यक्तित्व को सराहा।समापन में वैद्यजी द्वारा स्थापित संस्थाओं के उत्तरोत्तर विकास में सर्वदा तत्पर प्रबंधक अनिल कुमार उपाध्याय ने गिरती हुई शिक्षा की गुणवत्ता पर चिंता जाहिर करते हुए वैद्य जी के आदर्शों पर चलने हेतु प्रेरित किया। अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ उमादत्त मिश्र ने अपने विचार प्रस्तुत किये।कार्यक्रम का कुशल सञ्चालन डॉ अजय कुमार तिवारी ने किया।आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं के लिए वी के उपाध्याय एन्ड संस के द्वारा स्वेटर वितरण किया गया। इस अवसर पर मुन्शी चौहान,आलोक श्रीवास्तव,डॉ चन्द्रवीर सिंह, अखिलेश चन्द्र मिश्र,डॉ श्यामजीत पाण्डेय,डॉ विजय कुमार पाण्डेय, विकास पाण्डेय एवं वी.टी. स्टाफ सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

About Author