समाजवादी चिंतक का निधन
![](https://cbharat.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240109-WA0005-1024x1070.jpg)
समाजवादी चिंतक का निधन–जौनपुर -समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे पंरामगोविंद दुबे(83)वर्ष, का सोमवार को उनके निज निवास परमानतपुर(शास्त्री नगर)जौनपुर में निधन हो गया।स्वर्गीय दूबे छात्र जीवन मे सक्रिय रहते हुए काशी विद्यापीठ वाराणसी, व तिलकधारी महाविद्यालय मे छात्रसंघ अध्यक्ष रहे।इन्होंने भाषा विधेयक आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते हुए अंग्रेजी भाषा का पुरजोर विरोध करते हुए बहुत दिनों तक संघर्ष किया था।डॉ राम मनोहर लोहिया के विचारों से ओतप्रोत होते हुए हमेशा समाज वाद में विश्वास किया।पूर्ववर्ती सरकार में महत्वपूर्ण पदों के आफर को ठुकराते हुए समाजवाद जीवन मे ही विश्वास किया।एक बार जौनपुर सदर सीट से लोहिया सोसलिस्ट पार्टी से एम, एल ,ए ,काचुनाव भी लड़े थे,जिसमे इनकी हार हुई थी लेकिन लोगों में अपना विश्वास जताया था।इनके निधन का समाचार सुनते ही जनपद में शोक की लहर दौड़ गयी।ये अपने पीछे पत्नी,तीन पुत्र,व एक पुत्रीछोड़ गये है।इनका अंतिम संस्कार मणिकर्णिका घाट वाराणसी में किया गया,मुखाग्नि इनके ज्येष्ठ पुत्र डॉ राकेश चंद्र दुबे ने दिया।