डाक्टर की रैकी करनें वाला कौन?
जौनपुर। जलालपुर में जिस तरह से बदमाशों ने डाक्टर तिलकधारी उर्फ टीडी सिंह पटेल हत्याकांड को अंजाम दिया है उससे यह साफ हो रहा है कि हत्याकांड के पूर्व डाक्टर की रैकी करने वाला हत्याकांड में बदमाशों की सफलता में अहम भूमिका निभाई है।
बताया गया कि श्री साँई बाल चिकित्सालय के डाक्टर तिलकधारी पटेल की बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली चलाकर जिस रात हत्या किया था उसी रात में बाटी चोखा की पार्टी थी और पार्टी देर रात चलती रहीं पार्टी खत्म होने के बाद करीबी 12 बजे डाक्टर तिलकधारी ने भर्ती मरीजों को देखकर ऊपर अपनें कमरे में सोने चलें गये। रात को एक और मरीज आया था परन्तु वह निचे नहीं आये। फोन से ही उन्होंने उसे दवा दिलवाकर उसे घर वापस भेज दिया और करीब 2:19 पर डाक्टर की हत्या हो जाती।
जाहिर सी बात है कि हत्यारे हत्याकांड को अंजाम देने के लिए अपने ठेकाने से समय से निकल गयें होंगें परन्तु बाटी -चोखा पार्टी खत्म होने का कोई निश्चित समय नहीं था। ऐसे में हत्यारे समय बीताने के लिए रात में खुले किसी चाय-पान की दुकान,ढ़ाबे एंव अन्य किसी सुनसान जगहों पर ही समय बीताया होगा। जैसे ही हत्यारों को रैकी करने वालों नें यह सूचना दिया होगा कि डाक्टर अब अपने कमरें में सोने चले गयें है उसके बाद डाक्टर को गहरी नींद में सोने भर का समय देकर हत्यारे अपने मनसूबे में कमयाब होनें के लिए सीधा डाक्टर के कमरें में घूस गयें और ताबड़तोड़ गोली चलाकर डाक्टर की हत्या कर दी। डाक्टर को गहरी नींद में सोने तक का इंतजार करने में बीताया गया समय में यह जरूरी नहीं कि हत्यारे कहीं दूर रहकर समय बिताया होगा वह आसपास भी कहीं रुकने का ठिकाना बनायें होंगे और समय मिलते ही हत्याकांड की घटना को अंजाम देकर फरार हो गयें।
7 साल पूर्व पार्टनरशिप में खुला था पहला हास्पिटल।
जौनपुर। जौनपुर मुख्यालय पर एक प्राइवेट हॉस्पिटल में प्रैक्टिस के बाद तिलकधारी पटेल ने सात साल पूर्व जलालपुर-मड़ियाहूं रोड पर दो लोगों के पार्टनरशिप में पहला हास्पिटल खोला और लगभग तीन सालों तक पार्टनरशिप में हॉस्पिटल चलता रहा। कुछ कारणों से पार्टनरशिप टूट गया उसके बाद वह हास्पिटल छोड़कर घर पर चले गए और कुछ महीने बाद वह जलालपुर चौराहे से करीब 50 कदम दूरी पर जलालपुर -मड़ियाहूं रोड पर किराए का कमरा लेकर पुनः अपना खुद का हॉस्पिटल खोलकर चलानें लगे थे जिसके बाद बीत 4 जनवरी को उनकी हत्या कर दी गई।
बाइक चालक जानता था डॉक्टर के कमरें का पता।
जौनपुर । डाक्टर तिलकधारी की हत्या करने के लिए एक बाइक पर तीन बदमाश सवार होकर आए थे। बताया गया कि अस्पताल पर लगे सीसीटीवी कैमरे से रिकॉर्ड वीडियो में यह साफ दिखाई दे रहा है कि एक बाइक पर सवार तीनों बदमाश जलालपुर चौराहे की तरफ से आकर अस्पताल के कुछ पहले बाइक चालक ने बाइक रोक दी और दो बदमाश को वहीं पर उतार दिया उसके बाद उसी रोड पर बाइक चालक सीसीटीवी कैमरों की नजर से कुछ दूर अस्पताल के आगे बाइक को खड़ा करके वापस आकर दोनो बदमाशों को लेकर सीधा डाक्टर के कमरें घूस जाता है और डाक्टर के शरीर को गोलियों से छलनी कर देते है। वीडियों में देखने से यह लग रहा था कि सड़क के किनारे खड़े दोनो बदमाशों को यह सटीक नहीं पता था की बाइक से उतरने के बाद किस कमरें में घुसकर घटना को अंजाम देना है। हत्या में प्रयुक्त बाइक को पुलिस बरामद करने की दावा कर रही है। बताया गया की करीब एक साल पूर्व बाइक चोरी हुई थी जिसका मुकदमा भी बाइक स्वामी द्वारा बक्सा थाने में दर्ज कराया गया है।
डाक्टर तिलकधारी कुछ ही दिनों में होनें लगे थे लोकप्रिय।
जौनपुर। जलालपुर के मड़ियाहूं रोड पर स्थित श्री साँई बाल चिकित्सालय के डॉक्टर तिलकधारी उर्फ़ टीडी सिंह पटेल कुछ ही दिनों में लोकप्रिय होने लगे थे उनकी लोकप्रियता कुछ लोंगो को नहीं भा रही थी उनके हास्पिटल खोलने के बाद जलालपुर में कई ऐसे हॉस्पिटल थे जिन पर ताला लटकने की नौबत आ चुकी थी। अपना खुद का हास्पिटल बनवाने के लिए डॉक्टर तिलकधारी ने दरवेशपुर पेट्रोल पंप के पास जमीन भी खरीदी था।
बीते 19 सितंबर 2022 को एक बार उनका हॉस्पिटल डिप्टी सीएमओ द्वारा सील कर दिया गया था। बताया गया कि कुछ लोग द्वारा उनके हास्पिटल की शिकायत सीएमओ से की गई थी जिसके बाद यह कार्रवाई हुई थी।