September 19, 2024

बिना मानक के चल रहे हैं दर्जनों निजी अस्पताल,मरीजों के जिंदगी से हो रहा है खिलवाड़

Share

गुलजार की रिपोर्ट-

जलालपुर। नियमो को ताख पर रखकर जलालपुर क्षेत्र में निजी अस्पताल चलाये जा रहे है। बिना मानक, रजिस्ट्रेशन, के निजी अस्पताल धड़ल्ले से फल फूल रहें है। इस मामले में सम्बंधित अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करता नजर आ रहा है। अस्पतालों की संख्या अधिक होने के कारण मरीज व मरीजों के परिजन भ्रमित हो जातें है कि कौन सा अस्पताल अवैध है और कौन आस्पताल सहीं है।

बिना मानक एवं झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा धड़ल्ले से चलाए जा रहे आवैध अस्पतालों में जब किसी मरीज का गलत इलाज का मामला प्रकाश में आता है उस समय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कुंभकरणी निद्रा से जागते हैं परंतु कुछ ही दिनों बाद पूरा मामला ठंडा पड़ जाता है। यदि सिर्फ जलालपुर कस्बे के अगल-बगल की बात करें तो करीब दो दर्जन से अधिक अस्पतालों का संचालन किया जा रहा है। करीब एक दर्जन पैथोलॉजी लैब एंव करीब आधा दर्जन अल्ट्राससाउंड सेंटर संचालित किया जा रहा है। मेडिकल स्टोर संचालकों की बात करें तो करीब तीन दर्जन से अधिक मेडिकल स्टोर की दुकानें हैं और झाड़-फूंक द्वारा इलाज करने वालों की बात करें तो करीब आधा दर्जन ऐसे ढ़ोंगी बाबा है जो झाड़-फूक की बदौलत बड़े से बड़े बीमारी का इलाज करने का दावा करते हैं। क्षेत्र के एक गांव ऐसा भी है जहां सप्ताह में एक बार बाकायदा इसका कैंप भी लगाया जाता है और भूत -प्रेत से छुटकारा पाने के लिए वहां काफी संख्या में दूर -दराज से लोग आते हैं। इस संबंध में समाजसेवी अमलदार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में अवैध हॉस्पिटल, पैथोलॉजी लैब, अल्ट्रासाउंड सेंटर, मेडिकल स्टोर धडल्ले से चलाया जा रहें है और मरीज के जिंदगी के साथ खिलवाड़ हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सब जानकारी है परंतु वह कार्यवाही नहीं करते।

About Author