February 5, 2025

जोंगल प्लेट चोरी कर भाग रहे दो चोर को आरपीएफ ने दबोचा

Share

दो अंधेरे का फायदा उठाकर भागे, 17 पीस जोंगल प्लेट बरामद


खेतासराय(जौनपुर)

आरपीएफ पुलिस ने बीती रात्रि वाराणसी-अयोध्या रेलवे प्रखण्ड के उसरहटा रेलवे ट्रैक के पास 857 किमी पोल से ऑटो में भरकर जोंगल प्लेट ले जा रहे दो चोर को दबोच लिया । दो अँधेर का फ़ायदा उठाकर भाग खड़े हुए । गिरफ्तार युवकों के निशानदेही पर गुरैनी बाज़ार के एक कबाड़ी के दुकान से भी प्लेट बरामद हुई । कुल 17 जोंगल प्लेट पुलिस के हत्थे आई । दोनो आरोपित को पुलिस ने चालान न्यायालय भेज दिया ।
आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार दिवाकर ने बताया कि वह पुलिस टीम के साथ रविवार की रात्रि पेट्रोलिंग पर थे । उसरहटा रेलवे लाइन स्तिथ बाबा ढाबा के पास रात्रि एक बजे एक ऑटो खड़ा मिला । मामला संदिग्ध लगा तो पुलिस टीम ने लाइट जलाया तो वे भागने लगे । पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया । उनकी पहचान क्रमशः सूरज यादव पुत्र राम प्रताप यादव, कमल बहादुर यादव पुत्र मनमोहन यादव निवासी मनेछा थाना खेतासराय के रूप में हुई । तलाशी में उनके वाहन से 14 जोंगल प्लेट बरामद हुई । दो अन्य साथी अँधेरे का लाभ उठाकर खिसक लिए । पूछताछ में उनकी निशानदेही पर गुरैनी बाजार स्तिथ एक कबाड़ी के दुकान से तीन जोंगल प्लेट बरामद हुई ।
गिरफ्तार आरोपितों ने फ़रार अपने साथियों का नाम पुलिस को बताया । जनका नाम सुनील यादव तथा राणा प्रताप है, जो उसी गांव के निवासी है ।
आरपीएफ प्रभारी ने कहा कि फरार आरोपी जल्द कानून के शिकंजे में आएंगे ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ सुनील कुमार दिवाकर, सहायक उपनिरीक्षक रमेश यादव, कांस्टेबल रमेश यादव, अरुण यादव, जनार्दन समेत अन्य पुलिस के जवान शामिल रहे ।

About Author