September 19, 2024

अंतर्जनपदीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में 21 पदक पर सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल का कब्जा, राज्य मंत्री ने दी बधाई

Share

अंतर्जनपदीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में 21 पदक पर सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल का कब्जा, राज्य मंत्री ने दी बधाई

जौनपुर। अंतर्जनपदीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप चंदौली जनपद में आयोजित हुई जिसमें सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल पट्टीनरेंद्रपुर की टीम चैंपियन बनी। विद्यालय के छात्र-छात्राओं का 21 पदकों पर कब्जा रहा। खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव ने अपने जनसंपर्क कार्यालय में प्रधानाचार्य सेंसन जोश सहित टीम का ट्रॉफी देकर एवं माल्यार्पण करके स्वागत किया। टीम के शानदार एवं अद्भुत प्रदर्शन पर खेल मंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त की।राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यालय की टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। राज्य मंत्री ने कहा कि यह विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में अपनी विशिष्ट पहचान एवं नए कीर्तिमान स्थापित करता जा रहा है। जनपद के अन्य विद्यालयों के लिए उन्होंने विद्यालय को प्रेरणा स्रोत बताया ।खेलकूद के बिना हमारी सारी शिक्षा अधूरी ही रहती है । श्रेष्ठ नागरिक बनने के लिए विद्यार्थियों का खेल कूद में अनिवार्य रूप से हिस्सा लेने का आह्वान किया ।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से ताइक्वांडो प्रतियोगिता में विद्यालय लकीर से हटकर काम कर रहा है आने वाले दिनों में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति अर्जित करेगा।श्री यादव ने कहा कि स्वास्थ्य ही सबसे कीमती धन है ।बच्चों में किताबी ज्ञान के साथ-साथ खेलकूद में रुचि लेना अत्यंत आवश्यक है। शरीर के स्वस्थ रहने पर ही हमारा मन सभी क्रियाकलापों में सकारात्मक दिशा में कार्य करता है।खेल में सहभागिता बढ़ाकर तमाम शारीरिक और मानसिक बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने टीम लीडर एवं प्रशिक्षक अश्विन पांडेय व शिवानी पांडेय के नेतृत्व की जमकर सराहना की। विद्यालय के प्रबंध निदेशक संजय सिंह ने बच्चों की उपलब्धि पर बधाई दी । उन्होंने खेलकूद को शिक्षा का अनिवार्य अंग बताया। उन्होंने कहा कि एक अच्छी शिक्षा वही हो सकती है जो विद्यार्थियों का शारीरिक ,मानसिक, आध्यात्मिक,नैतिक, चारित्रिक, आर्थिक एवं सामाजिक क्षेत्र का विकास करती है।उन्होंने बच्चों की खेलकूद में सहभागिता देने और मनोबल बढ़ाने के लिए अभिभावकों का आभार जताया। असफलता यह साबित करती है कि सफलता के लिए पूरा प्रयास नहीं किया गया।प्रबंध निदेशक ने कहा कि खेलों के द्वारा ही हम जीवन जीने की सही कला सीखते हैं । खेलों से मनुष्य का सर्वांगीण विकास होता है।स्वर्ण पदक पाने वाले बच्चों में अंशिका यादव ,शिवांगी बिंद,आस्तिक यादव, हर्षित यादव एवं अथर्व यादव के अलावा 09 छात्राओं रजत तथा 7 छात्रों का कांस्य पदक पर कब्जा रहा।

About Author