नव वर्ष में मुंगरा बादशाहपुर में सरकार से इटहरा-कोदहू बाईपास रेल ओवरब्रिज देने की अपील- जज सिंह अन्ना
नव वर्ष में मुंगरा बादशाहपुर में सरकार से इटहरा-कोदहू बाईपास रेल ओवरब्रिज देने की अपील- जज सिंह अन्ना
नव वर्ष में मुगरा बादशाहपुर के क्षेत्र वासियों एवं रेल आंदोलनकारी ने मुगरा बादशाहपुर रेलवे स्टेशन पर देशवासियों को बधाई देते हुए सुख संपदा, दीर्घायु की कामना करते हुए सरकार से अपील की है कि नव वर्ष में मुगरा बादशाहपुर जाम समस्या हल करने के लिए ईटहरा कोदहू बाईपास बनाने की कृपा करें और उस पर रेल ओवर ब्रिज बनाकर बादशाहपुर वासियों को नव वर्ष में सौगात देने की कृपा करें इस अवसर पर रेल आंदोलनकारियों ने कहा कि 4 जनवरी को सुबह 9:00 बजे से भारी संख्या में मुंगराबादशाहपुर रेलवे स्टेशन पर जनता इकट्ठा हो और रेलवे स्टेशन घेर ले और अधिकारियों के सामने अपनी मांगे रखें सरकार बनाने में सक्षम है अवश्य जनता की बात सुनेगी और इटहरा-कोदहू बाईपास बनाएगी। यदि मांगे नहीं मानी जाती है तो 4 फरवरी और 4 मार्च को भी आंदोलन होगा ।