समाजसेवी ने की अलाव की व्यवस्था
समाजसेवी ने की अलाव की व्यवस्था
जफराबाद।सिरकोनी ब्लाक क्षेत्र के कल्याणपुर (कबूलपुर)बाजार में पारा निरंतर गिरता जा रहा है। बढ़ती ठंड से गरीब गुरबों को राहत देने के लिए आगे आए समाजसेवी दुर्गा प्रसाद जायसवाल ने कल्याणपुर बाजार (कबूलपुर) में रविवार को सुबह अलाव की व्यवस्था की इससे आम लोगों के साथ राहगीरों व बच्चे, महिला, पुरुष, वृद्ध यात्रियों को बहुत राहत मिल रही है। दुर्गा जायसवाल ने बताया कि जब तक ठंड का प्रकोप रहेगा तब तक बाजारों में अलाव की व्यवस्था की जाती रहेगी। मौके पर रामलाल यादव,सिताइ,बिजय गुप्ता, रमेश गुप्ता, देवेन्द्र जायसवाल, अमित जायसवाल आदि लोग मौजूद थे सभी लोगों ने समाज सेवी प्रसंशा की। रिपोर्ट मोहम्मद जावेद