October 19, 2024

गेहूं की पहली सिंचाई में जुटे हैं किसान

Share

गेहूं की पहली सिंचाई में जुटे हैं किसान

मछलीशहर तहसील क्षेत्र में किसान जिनके खेतों में समय से बुआई की थी वे इस समय गेहूं की पहली सिंचाई कर रहे हैं तथा जिन्होंने सिंचाई कर दी है वे खेतों में उर्वरकों और खरपतवार नाशक का छिड़काव कर रहे हैं।यह विकास खंड मछलीशहर के चितांव गांव का दृश्य है जहां किसान गेहूं की पहली सिंचाई कर रहा है।गेहूं की अच्छी पैदावार के लिए समय पर बीज बोने के साथ -साथ समय से और सही विधि से सिंचाई करना महत्वपूर्ण होता है। गेहूं की प्रथम सिंचाई बहुत ही महत्वपूर्ण होती है जो बुआई के सामान्यतः 20 से 25 दिनों के अन्दर कर देनी चाहिए।इसे क्राउन रुट इनिटिएशन अवस्था कहा जाता है ।इस अवस्था में गेहूं की जड़ों का विकास सबसे तीव्र गति में होता है इन्हीं जड़ों के विकास पर ही कल्लों का विकास निर्भर करता है।अगर इस अवस्था में सिंचाई में लापरवाही हुई तो पैदावार पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी के अनुभवी किसान जितेन्द्र बहादुर सिंह कहते हैं कि गेहूं की पहली सिंचाई में इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि खेत में ज्यादा पानी नहीं लगने पाये क्योंकि अधिक जलजमाव से गेहूं की फसल पीली पड़ने लगती है।

About Author