February 5, 2025

जरौना,कटवार के रेल यात्रियों ने मुंगरा बादशाहपुर में 4 जनवरी को हो रहे रेल-रोको आंदोलन का समर्थन कियामुंगरा बादशाहपुर में 4 जनवरी को हो रहे रेल-रोको

Share

जरौना,कटवार के रेल यात्रियों ने मुंगरा बादशाहपुर में 4 जनवरी को हो रहे रेल-रोको आंदोलन का समर्थन किया
मुंगरा बादशाहपुर में 4 जनवरी को हो रहे रेल-रोको आंदोलन का समर्थन जरौना,कटवार ,भन्नौर के रेल यात्रियों ने किया रेल यात्रियों का कहना है कि यदि मुंगरा बादशाहपुर में किसी भी प्रकार की रेलयात्रियों के उपर प्रताड़ना या मांगी नहीं मानी गई तो जंघई जंक्शन से जफराबाद जंक्शन के बीच में भी रेल रोको आंदोलन होगा । जिले के सभी जनमानस की मांग है कि इटहरा कोदहू बाईपास और रेल ओवरब्रिज किसानों का मुआवजा देखकर तत्काल बनाना शुरू कर दिया जाए ।

About Author