February 6, 2025

आवारा छुट्टा पशु को बचाने के चक्कर में सरिया से लदी ट्रक पलटी

Share

आवारा छुट्टा पशु को बचाने के चक्कर में सरिया से लदी ट्रक पलटी —
चालक गंभीर रूप से हुआ घायल, बाल- बाल बचा खलासी —

जौनपुर/ जलालपुर स्थानीय थाना क्षेत्र वाराणसी – लखनऊ राष्ट्रीय नेशनल हाईवे राज्य मार्गं पर शुक्रवार की देर रात्रि में आवारा छुट्टा पशुओं को बचाने के चक्कर में एक सरिया से लदी ट्रक गढ्ढे में पलट गई। आपको बताते चलें कि वाराणसी लखनऊ- राष्ट्रीय नेशनल हाईवे राज्य मार्ग पर वाराणसी दुर्गाकुंड से सरिया लादकर सुल्तानपुर के लिए जा रही ट्रक जैसे ही वह इजरी गांव के पास पहुंची थी की अचानक सड़क पर टहल रहे छुट्टा आवारा पशुओं को बचाने के चक्कर में ट्रक असंतुलित होकर सड़क के किनारे गढ्ढे में पलट गई। जिसमें ट्रक चालक राजाराम उम्र 35 वर्ष निवासी नंसा बाजार जिला फैजाबाद का रहने वाला चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। तो वहीं खलासी लौटू उम्र 30 वर्ष निवासी मोती तिवारी पुरा थाना हैदर गंज जिला फैजाबाद का खलासी बाल बाल बच गया। आपको बता दें ट्रक जैसे ही सड़क के किनारे गढ्ढे में पलटी तो वहां से गुजरने वाले राहगीरों और ग्रामीणों ने ट्रक में से चालक और खलासी को किसी तरह से बाहर निकाले । ट्रक चालक राजाराम ने घटना की सूचना स्थानीय थाने पर दी। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई।

About Author