नेकी घर ने लगवाया निः शुल्क जांच शिविर,किया गया इलाज
शाहगंज/ सुईथाकला।विकास खंड अंतर्गत शाहमऊ गांव में नेकी घर मुहिम द्वारा शुक्रवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।कई गांव के ग्रामीण बुजुर्ग ,विकलांग और बेसहारा लोगों की जांच एवं इलाज किया गया। डा. एच के मिश्रा एम डी (पूर्व चिकित्साधिकारी) ने बताया कि समाज सेवा के क्षेत्र में नेकी घर मुहिम अग्रणी भूमिका निभा रहा है ।गरीब ,अनाथ बेसहारों के लिए निरंतर सेवा की जा रही है। इसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है।उन्होंने कहा कि यह संस्था मानवता की निशुल्क सेवा करके एक अलग कीर्तिमान स्थापित कर रही है। समाज में आज ऐसे ही स्वयंसेवी संगठन और समाजसेवियों की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि गरीबों और दीन दुखियों की सेवा ईश्वर की सेवा है। शाहमऊ के प्रधान प्रतिनिधि राकेश मौर्य ने संस्था द्वारा किए जा रहे सार्थक कदम की सराहना की ।उन्होंने कहा कि नेकी घर सचमुच मानवता की सेवा के लिए पूर्ण रूप से समर्पित है । कोषाध्यक्ष अशोक कुमार मौर्य मुन्ना( पूर्व प्रधान) ,जितेंद्र शर्मा, डॉ आर एन प्रजापति,डॉ रामनारायण मौर्य,सुधीर,जियालाल,शिवशंकर,जग्गा,दीपक, डॉ शिवनंदन मौर्य,अंकित,दीपक,मुकेश,मनोज,प्रभावती,कंचन,कृष्णावती,शशिकला आदि लोगों ने सहयोग किया।