October 19, 2024

जनपद में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर खंड शिक्षाधिकारी ने टीम को किया सम्मानित

Share

जनपद में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर खंड शिक्षाधिकारी ने टीम को किया सम्मानित

खो खो प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय रामनगर के बच्चों का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन

शाहगंज जौनपुर। खेलकूद प्रतियोगिता में सुईथाकला विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय रामनगर के बच्चों ने खो खो प्रतियोगिता में जनपद में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को शुक्रवार को खंड शिक्षाधिकारी राजेश कुमार वैश्य ने मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।खंड शिक्षाधिकारी ने छात्रों के उत्साह और शिक्षकों के मार्गदर्शन की सराहना की। प्रशस्ति पत्र और मेडल पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे ।श्री वैश्य ने निरंतर प्रगति करने के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।उन्होंने कहा कि विश्वास है कि इस विद्यालय के बच्चे जनपद ही नहीं बल्कि प्रदेश में एक नई पहचान बनाने के लिए सतत और सार्थक प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय के बच्चों ने अन्य विद्यालयों के लिए सफलता की मिसाल पेश की है। अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को उन्होंने बताया कि खेल को खेल भावना के साथ ही देखना चाहिए।खेलकूद में हार जीत होती ही नहीं।उन्होंने कहा कि खेलकूद में प्रतिभाग करने से बच्चों में बहुमुखी प्रतिभा का विकास होता है।प्रभारी प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार सिंह ने बच्चों को बताया कि खेलकूद हमारे मन -मस्तिष्क ही नहीं बल्कि शरीर को पूर्ण रूप से स्वस्थ बनाता है।इससे रक्त संचार में वृद्धि होती है और शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। खेलकूद में हिस्सा लेकर तमाम बीमारियों को दूर भगाया जा सकता है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान छोटेलाल ,विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष शिवादेश प्रसाद पांडेय, शिक्षक मुन्नीलाल नाविक ,बेचन राम,संतोष कुमार, अजय ,अनिल ,रेणुका गौतम, अमरनाथ,पूनम तिवारी, विद्या मौर्या आदि उपस्थित रहे।

About Author