कहासुनी होने पर युवक को लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला।
कहासुनी होने पर युवक को लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला।
जफराबाद ।नगर पंचायत के मोहल्ला नासहीं में बुधवार की रात सनकी युवक ने लाठी से पीटकर वर्ग विशेष के युवक को मार डाला। नशा करने के आदती आकील की मोहल्ले के ही सनकी किस्म के युवक से किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी। तैश में आ गए सनकी युवक ने लाठी से हमलाकर आकील को पीटकर मार डाला। घटना के बाद हत्यारोपित युवक फरार हो गया। मृत युवक का शव करीब एक घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा। खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दबिश देकर आरोपित को पकड़ लिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
बुधवार की रात करीब 10:00 बजे मोहल्ला नासही के हरिजन बस्ती में सुनसान में सड़क पर लहू लुहान मरा हुआ पड़ा था। मोहल्ले के ही एक व्यक्ति अपने चार पहिया वाहन से रास्ते से गुजर रहे थे। बीच रास्ते में युवक की लाश देखकर उन्होंने जाफराबाद थाना अध्यक्ष को सूचित किया। सूचना के बाद थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचे। पड़ोस के कुछ लोगों से पूछताछ करने के बाद पता चला कि आकिल और अनुसूचित बस्ती के मन्नू नाम के युवक से आपस में गाली गलौज हो रही थी। मन्नू ने बताया कि यह हमको गाली दे रहा था। हमको गुस्सा लगी इसलिए हमने इसको मार डाला। जाफराबाद पुलिस ने मृतक के परिजन को सूचना दिया। मृतक चार भाई हैं। पिता नहीं है।