October 19, 2024

सघन पल्स पोलियों प्रतिरक्षण अभियान के तहत पिलाई गई दवा

Share

सघन पल्स पोलियों प्रतिरक्षण अभियान के तहत पिलाई गई दवा

रविवार को पल्स पोलियों प्रतिरक्षण अभियान के तहत विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी के कम्पोजिट विद्यालय परिसर में शून्य से पांच वर्ष तक के कुल 87 बच्चों को पोलियों की ड्राप गांव की आशा बहुओं के द्वारा पिलाई गई। दोपहर में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी मछलीशहर पंकज पांडेय ने बामी के बूथ का निरीक्षण भी किया। आज के अभियान में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं तथा विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने सहयोग किया। पल्स पोलियों अभियान का यह इस वर्ष का दूसरा चरण था।पहला चरण मई माह में आयोजित किया गया था।
रविवार को बूथ पर दवा पिलाने के बाद स्वास्थ्य कार्यकर्ता डोर टू डोर भ्रमण करके पूर्व-निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार गांव के बच्चों को दवा पिलाने का कार्य करेंगे।
आपको बताते चलें कि जनपद जौनपुर में वर्ष 2007 से एवं पूरे देश में जनवरी 2011 से पोलियो का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वर्ष 2014 में भारत को पोलियो मुक्त देश घोषित कर दिया है लेकिन पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान में इक्का-दुक्का मामले मिलने से अभी भी भारत में एहतियातन यह अभियान जारी है।

About Author