January 24, 2026

मदरसा चश्मे हयात में पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए निकाली गई बुलावा टोली

Share

मदरसा चश्मे हयात में पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए निकाली गई बुलावा टोली

जौनपुर।जलालपुर थाना क्षेत्र के मदरसा चश्मे हयात रेहटी में पल्स पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु मदरसे से प्रातः रैली निकाली गई जिसमें मदरसा के अध्यापकगण एवं छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया एवं बुलावा टोली के माध्यम से गांव का भ्रमण करके 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने हेतु प्रोत्साहित किया गया जिससे एक भी बच्चा पोलियो की ड्रॉप पीने से वंचित न होने पाए । मदरसा में पोलियो बूथ पर आए हुए जीरो से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक दी गई जिससे देश के सभी बच्चों को पोलियो के खतरे से पूरी तरह सुरक्षित किया जा सके। मौके पर प्रधानाचार्य गुफरान सज्जाद, हयातुल्लाह, दिलशाद अहमद, निशात अहमद, मोहम्मद तौफीक, मोहम्मद जावेद, देवी प्रसाद श्रीवास्तव, कमला सिंह आशा, बेबी देवी आदि लोग मौजूद रहे। मोहम्मद जावेद

About Author