बाइकों की टक्कर में महिला सहित दो घायल
बाइकों की टक्कर में महिला सहित दो घायल
जफराबाद।क्षेत्र के कल्याणपुर बाजार के पास बुधवार को दो बाइकों की टक्कर में एक 48 वर्षीय महिला सहित दो लोग घायल हो गए।महिला की चोट काफी गम्भीर बतायी जाती है।
जलालपुर क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी सुब्रता देवी पत्नी प्रेम कुमार अपने घर के एक युवक के साथ जौनपुर शहर जा रही थी।ऊक्त बाजार के आगे वे जैसे ही उनकी बाइक निकली थी।उनके आगे बाइक से जा रहे कोतवालपुर गांव निवासी सूरज कुमार की बाइक से टकरा गई।टकराने।के बाद दोनों बाइक गिर गयी।सुब्रता की नाक व चेहरे पर काफी चोट आयी।सूरज को भी पैर के पंजे में चोट आयी है।