निवर्तमान जिलाअध्यक्ष डां अवधनाथ पाल के अध्ययता में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर गोष्ठी आयोजित

Share

जौनपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बुधवार को निवर्तमान जिलाअध्यक्ष डां अवधनाथ पाल के अध्ययता में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर गोष्ठी आयोजित कर मनाया गया सर्व प्रथम उपस्थित लोगों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर ने पुष्प अर्पित किया वहीं डां अवधनाथ पाल ने गोष्ठी को संम्बोधित करते हुए कहा बाबा साहब के एक ऐसे महान पूरूष थें जिसनें देश में एक ऐसा संविधान दिया जिससे पूरा देश चल रहा है जब देश में दलित पिछड़े समाज पर सबसे ज्यादा प्रताड़ित होते थें उस समय उनके जीवन में कोई आश जगाया वह बाबा साहब थें वह हमेशा शिक्षा को बल दिऐ वह कहते थें शिक्षा वह ताकत है जो आपको अपने हक अधिकार को जानने और उसका उपयोग करने का काम करेगा अगर आप शिक्षित नहीं रहोगे तो संविधान मे जो अधिकार दिया गया है उसका उपयोग नहीं कर सकते हो जो लोग आपको गुलाब बना कर रखें है वो कभी भी आपको शिक्षित नहीं होने देगे। वरिष्ठ ने दीपचंद राम ने कहा बाबा साहब ने देश में जो संविधान बनाया है उसे भाजपा सरकार खत्म कर रही हैं भाजपा एक ऐसी सरकार है जो संविधान को नहीं मानती है वो लगातार दलित पिछड़े वर्ग के हक अधिकार को खत्म कर रहा है आज बाबा साहब हमारे बीच में भले नहीं है लेकिन संविधान के रूप में वो ताकत दे कर गये है।जिससे हम अपने अधिकार का सही उपयोग करें और 2024 में देश में समाजवाद की सरकार बनाकर अपने हक अधिकार को पाईऐ नहीं तो भाजपा सरकार आपको गुलाम बना देगी । गोष्ठी में मुख्य रूप से राजेन्द्र टाइगर,हिरालाल विश्कर्मा, राहुल त्रिपाठी, इर्शाद मंसूरी,मेवालाल गौतम, अनील दूबे, अखिलेश यादव, भगौती सरोज,रामू मौर्या, अनवारुल गुड्डू, कमालुद्दीन अंसारी, आशीष गोठाव,कमाल आजमी, दीपक विश्कर्मा,धर्मेंद्र सोनकर,लक्ष्मी शंकर यादव,संचालन निर्वतमान महासचिव अखण्ड प्रताप यादव ने किया ।।

About Author