January 24, 2026

अरहर के खेत में शव मिलने से सनसनी,परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल।

Share

जौनपुर

निगोह।बरसठी थाना क्षेत्र के चतुर्भुजपुर(निकुम्भनपुर) गांव की एक महिला की अरहर के खेत में शव मिलने से सनसनी फैल गयी।शव को देखकर परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।बता दें कि पूजा सिंह पत्नी सौरव सिंह उम्र लगभग 22 वर्ष की शादी एक वर्ष पूर्व उपरोक्त गांव में सौरव के साथ हुई थी सौरव का बाइक एक्सीडेंट हो गया था तभी से वह विकलांग हो गया था अभी कुछ दिन पूर्व शादी का साल गिरह 17 नवम्बर को बहुत ही धूमधाम से मनाया गया था परिवार में सब कुछ अच्छा चल रहा था रविवार की रात लगभग 9-10 के बीच परिवार के संग खाना खाने के बाद पूजा ने बताया की अब हम सोने जा रहे है घर में बिना किसी से बताये पूजा शौच के लिये घर से बाहर निकली।लेकिन रात बीत जाने के बाद भी घर वापस नहीं आयी।रात में ही परिजनों ने काफी खोजबीन किया लेकिन उसका कही पता नहीं चल सका। जब सुबह शौच के लिये महिलाएं गयी तो देखा कि अरहर के खेत में पूजा का शव पड़ा हुआ था महिलाएं ने इसकी सूचना मृतका के घर वालों को दी।पति सौरव ने विकलांग पैर से अरहर के खेत में आकर देखा तो हतप्रभ हो गया।

मौके पर बरसठी थानाध्यक्ष व सीओ मड़ियाहूं पहुँचकर जांच पड़ताल कर रहे हैं

About Author