February 6, 2025

57वीं रैंक प्राप्त कर सचिन बने एपीओ।

Share

57वीं रैंक प्राप्त कर सचिन बने एपीओ।
जफराबाद। क्षेत्र के ग्राम महमदपुर कांध, इमलो, जफराबाद निवासी सचिन पुत्र राकेश कान्त पाण्डेय पत्रकार ने बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा आयोजित परीक्षा में सफलता प्राप्त कर एपीओ के पद पर चयनित होकर क्षेत्र व जनपद का नाम रोशन किया है। उक्त आयोग द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में सचिन ने 57वीं रैक प्राप्त किया है। सचिन ने हाईस्कूल 2008 में व इण्टरमीडिएट की परीक्षा 2010 में नेहरू बाल उद्यान इण्टर कालेज हुसेनाबाद से किया है। उन्होंने ग्रेजुएशन 2013 में टीडी कालेज जौनपुर से एवं एलएलबी 2016 मेऔ बीएचयू से तथा
एलएलएम 2019 में प्रयागराज से उत्तीर्ण की है और प्रयागराज यूनिवर्सिटी से 2023 में पीएचडी कंपलीट किया है। सचिन ने अपने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता, बड़े पिता, चाचा व गुरु जनो को दिया है। रिपोर्ट मोहम्मद जावेद

About Author