November 5, 2025

ओल्ड पेंशन स्कीम पर भारतीय जननायक पार्टी के जिलाध्यक्ष ने सरकार को घेरा

Share

ओल्ड पेंशन स्कीम पर भारतीय जननायक पार्टी के जिलाध्यक्ष ने सरकार को घेरा
जौनपुर । पुरानी पेंशन स्कीम को लेकर भारतीय जननायक पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं जनपद के वरिष्ठ पत्रकार सतीश चन्द्र शुक्ल सत्पथी ने केन्द्र और तमाम राज्यों की सरकारों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि चाहे केन्द्र या राज्य की सरकारें हो सभी ने आम आदमी के हकों की खुलकर अनदेखी करते हुए लोकतंत्र की हत्या किया है यह पेंशन स्कीम राजनेताओं मंत्रियों पूर्व विधायक मंत्री सांसद पूर्व राज्यपालों राष्ट्रपति तथा अन्य लोगों को भारतीय संविधान में संशोधन के चलते निहित स्वार्थों के दुष्परिणाम का संकेत है एक व्यक्ति जीवन भर नौकरी करके अपने परिवार का सेवानिवृत्ति के बाद भरण-पोषण न कर पाये और राजनैतिक जीवन से जुड़े लोग आठ दस पेंशन उठाकर कई पीढ़ियों को आबाद करते रहें यह देश और समाज के लिए खुला विश्वासघात है हमारी पार्टी सत्ता में आते ही इसे तत्काल समाप्त कर समतामूलक समाज और जनता के हितों के लिए कठोर फैसला लेगी राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय सन्तोष यादव जी का मानना है कि कोई सताये हमें बतायें और राईट टू प्रामिज यानी चुनाव के समय राजनेताओं द्वारा जनता के दरबार में किये गये वायदे नहीं पूरा करने पर हम पेंशन तो समाप्त करेंगे ही केवल जनता के वोट से चुने गये विधायक मंत्री की सदस्यता भी समाप्त करने से नहीं चूकेंगे हमारी पार्टी देशभर के नागरिकों को जोड़ने का कार्य कर रही है उन्हें अपनी नीतियों एवं उद्देश्यों से अवगत कराते हुए अपने हक के लिए निरन्तर लड़ते रहने की प्रेरणा देती आ रही है तमाम सरकारें बनी बिगड़ी लेकिन सभी ने स्वयं और परिवार वाद को बढ़ावा देकर देश की जनता को छलने का काम किया है आने वाला दिन हम सभी का होगा हम पुरानी पेंशन स्कीम लागू कराने के लिए सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं और राजनैतिक दलों के नेताओं को भी एक पेंशन लागू कराने के लिए सर्वोच्च न्यायालय तक अपने पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों को रखने को विवश हैं प्रदेश स्तर पर हमारे कार्यकर्ता निरन्तर प्रदेशाध्यक्ष के निर्देश पर पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने में लगे हुए हैं ।

About Author