October 18, 2024

निवर्तमान जिलाध्यक्ष डां अवधनाथ पाल के अध्ययता में स्वं लोकबंधु राजनारायण की जयंती के अवसर पर गोष्ठी आयोजित किया

Share

जौनपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष डां अवधनाथ पाल के अध्ययता में स्वं लोकबंधु राजनारायण की जयंती के अवसर पर गोष्ठी आयोजित किया गया सर्व प्रथम उनके चित्र पर उपस्थित लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित किया उनके जीवनी पर चर्चा करते हुए डां पाल ने कहा भारतीय राजनीति में जिद और जूनून की अनूठी मिसाल का नाम है लोकबंधु राजनारायण बाल सुलभ संवाद करने के लिए चर्चित राजनारायण गलती पर किसी की भी मिट्टी पलीद करने से भी पीछे नहीं रहते थें इसी स्वभाव के कारण उन्हें मोरारजी देसाई सरकार में स्वास्थ्य मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था लोक बंधु के लिए समाज और गरीब वर्ग ही प्रमुख लक्ष्य था इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए वह इस कदर समर्पित थे कि वह वर्षों अपने घर नहीं जाते थे 1977 के चुनाव में इंदिरा गांधी को हराने के बाद पूरे देश में उनका कद बहुत ऊंचा हो गया था पदासीन प्रधानमंत्री को धूल चटाने के उनके रिकॉर्ड की बहुत बडी कीमत चुकानी पड़ी है सार्वाधिक बार जेल जाने का उनका अनूठा रिकॉर्ड भी अचर्चित रहा है एक बार मिलने पहुंचीं अपने पत्नी को पहचान नहीं पाए उनसे पूछ बैठे आप कौन वह अपने बेटे की शादी में शामिल नहीं हुए। जंयती के अवसर पर मुख्य रूप से श्रवण जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, इर्शाद मंसूरी, दिनेश फौजी, अनील दूबे,अजय विश्कर्मा,सुभाष पाल,धर्मेंद्र सोनकर,राशिद अल्वी,अमजद अली, विक्की यादव,आदि संचालन निवर्तमान जिलामहाचिव अखण्ड प्रताप यादव ने किया।

About Author