October 18, 2024

18 वीं पुण्यतिथि पर विद्यालय के संस्थापक स्व.राम लौटन को दी गई श्रद्धांजलि

Share

18 वीं पुण्यतिथि पर विद्यालय के संस्थापक स्व.राम लौटन को दी गई श्रद्धांजलि

शाहगंज। श्रीमती समला देवी जन कल्याण इंटरमीडिएट कॉलेज रुधौली के संस्थापक एवं पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक राम लौटन की 18वीं पुण्यतिथि शुक्रवार को मनाई गई। प्रबंधक समला देवी ने स्वर्गीय संस्थापक की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रबंधक ने संस्थापक के योगदान को याद किया और उनके जीवन पर प्रकाश डाला। अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि उनकी सोच समाज के दबे- कुचले,पिछड़े और शोषित समाज के शैक्षिक उन्नयन की थी। उन्होंने जिस उद्देश्य से विद्यालय की स्थापना की थी इसके पीछे ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाना था। उन्होंने कहा कि समाज के सबसे गरीब व्यक्ति का बच्चा जब अशिक्षित नहीं बचेगा तभी उनकी श्रद्धांजलि सार्थक हो सकती है। संरक्षक महावीर प्रसाद ने संस्थापक के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उन्होंने कहा कि जब तक गांव के सबसे गरीब तबके का बच्चा शिक्षित नहीं होगा तब तक देश और समाज का सर्वांगीण विकास संभव नहीं है। प्रधानाचार्य राम आशीष वर्मा ने कहा कि संस्था की प्रबंधक ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को शिक्षित करके स्वर्गीय संस्थापक के सपने को साकार कर रही हैं। संचालन दयाशंकर निषाद ने किया ।इस अवसर पर राम सकल मौर्य, इंद्र बहादुर यादव,रामचयन बिंद, सुरेंद्रनाथ बिंद, प्रभात सिंह, छंगू गुप्ता,लालजी यादव ,सत्यम बिंद, वंदना यादव ,अरुण कुमार निषाद, झिंगुरी आदि लोग उपस्थित रहे।

About Author