October 18, 2024

फिलिपीन्स मार्शल आर्ट अर्निंस अब जौनपुर जिले मे भी

Share

फिलिपीन्स मार्शल आर्ट अर्निंस अब जौनपुर जिले मे भी

फिलिपीन्स मार्शल आर्ट अर्निंस अब जौनपुर जिले मे भी सिखाई जाएगी मार्शल आर्ट खिलाड़ी सेल्फ डिफेंस कोच नजमे आलम को उत्तर प्रदेश अर्निंस एसोसिएशन के जनरल सेक्टरी नसीरूद्दीन सिद्दीकी ने जौनपुर जिले का अफलिकेशन दिये लेटर मिलने पर फिलिपीन्स मार्शल आर्ट के विस्तार के लिए नईगज स्थित प्रेजिडेंट अख्तर अली के निवास पर बैठक हुई इस बैठक मे मास्टर नजमे आलम ने बताया की फिलिपीन्स मार्शल आर्ट एक बेहतरीन खेल आत्मरक्षा की कला के साथ हमारे जिस्म को तरोताजा उर्जावान बनाता है हमारे अन्दर आत्मविश्वास पैदा करते है हमे खेलकूद मार्शल आर्ट सेल्फ डिफेंस जरूर सीखना चाहिए अब जुडू कराटे, अर्निंस कुग्फु, वुशू आर्म बॉक्सिंग से जुड़कर लड़के लड़कीया का कैरिएर भी बना सकते है ।जौनपुर अर्निंस एसोसिएशन का जनरल सेक्टरी नजमे आलम जौनपुर अर्निंस एसोसिएशन प्रेजिडेंट अख्तर अली सन जोन्स पब्लिक स्कूल प्रिसिंपल बी•आर•यादव ने फिलीपीन्स मार्शल आर्ट अर्निंस को जौनपुर मे लाने के लिए नजमे आलम को बधाई दी मार्शल आर्ट खिलाड़ीयो वह बच्चो ने भी जनरल सेक्टरी नजमे आलम प्रेसिडेंट अख्तर अली को बधाई दी
बैठक मे मुख्य रूप से मनीष कुमार,कारी असगर रज़ा,मनोज कुमार,शानू,राजेश कुमार,आदि उपस्थित रहे।

About Author