फिलिपीन्स मार्शल आर्ट अर्निंस अब जौनपुर जिले मे भी

फिलिपीन्स मार्शल आर्ट अर्निंस अब जौनपुर जिले मे भी
फिलिपीन्स मार्शल आर्ट अर्निंस अब जौनपुर जिले मे भी सिखाई जाएगी मार्शल आर्ट खिलाड़ी सेल्फ डिफेंस कोच नजमे आलम को उत्तर प्रदेश अर्निंस एसोसिएशन के जनरल सेक्टरी नसीरूद्दीन सिद्दीकी ने जौनपुर जिले का अफलिकेशन दिये लेटर मिलने पर फिलिपीन्स मार्शल आर्ट के विस्तार के लिए नईगज स्थित प्रेजिडेंट अख्तर अली के निवास पर बैठक हुई इस बैठक मे मास्टर नजमे आलम ने बताया की फिलिपीन्स मार्शल आर्ट एक बेहतरीन खेल आत्मरक्षा की कला के साथ हमारे जिस्म को तरोताजा उर्जावान बनाता है हमारे अन्दर आत्मविश्वास पैदा करते है हमे खेलकूद मार्शल आर्ट सेल्फ डिफेंस जरूर सीखना चाहिए अब जुडू कराटे, अर्निंस कुग्फु, वुशू आर्म बॉक्सिंग से जुड़कर लड़के लड़कीया का कैरिएर भी बना सकते है ।जौनपुर अर्निंस एसोसिएशन का जनरल सेक्टरी नजमे आलम जौनपुर अर्निंस एसोसिएशन प्रेजिडेंट अख्तर अली सन जोन्स पब्लिक स्कूल प्रिसिंपल बी•आर•यादव ने फिलीपीन्स मार्शल आर्ट अर्निंस को जौनपुर मे लाने के लिए नजमे आलम को बधाई दी मार्शल आर्ट खिलाड़ीयो वह बच्चो ने भी जनरल सेक्टरी नजमे आलम प्रेसिडेंट अख्तर अली को बधाई दी
बैठक मे मुख्य रूप से मनीष कुमार,कारी असगर रज़ा,मनोज कुमार,शानू,राजेश कुमार,आदि उपस्थित रहे।