पटाखा की चिंगारी से लगी आग,दो बकरी भी झुलसी

पटाखा की चिंगारी से लगी आग,दो बकरी भी झुलसी
जौनपुर मछलीशहर ।नगर के काजी का पूरा मोहल्ले में पटाखे की चिंगारी से घर में रखी दुकान का सामान के साथ दो बकरिया झुलस गई। भुक्तभोगी ने घटना की सूचना तहसील प्रशासन को दे दी है।
उक्त मोहल्ले में मंगलवार दोपहर छोटे छोटे बच्चे पटाखे जला रहे थे। इसी दौरान पटाखे से निकली एक चिंगारी चंद्रा पुत्री नानक जो घर में ही छोटी से दुकान चलाती है। चिंगारी से दुकान में प्लास्टिक में रखी गुटखा, सिगरेट, बीड़ी, नल्ली सहित अन्य छोटे मोटे खाने पीने का सामान जल गया। दुकान के बगल खैरुनिषा पत्नी शहजाद की बंधी बकरिया भी इसी आग से झुलस गई। दोनो भुक्तभोगी ने घटना की सूचना तहसील प्रशासन को दे दी है।