November 5, 2025

यूपी ATS ने अलीगढ़ में पकड़े ISIS के दो आतंकी, आतंकियों में एक AMU का पूर्व ओर दूसरा मौजूदा छात्र,AMU से जुड़े तार

Share

यूपी ATS ने अलीगढ़ में पकड़े ISIS के दो आतंकी, आतंकियों में एक AMU का पूर्व ओर दूसरा मौजूदा छात्र,AMU से जुड़े तार

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश एटीएस के द्वारा जनपद अलीगढ़ में दो अलग अलग जगह से आईएसआईएस आतंकी संगठन से जुड़े दो सदस्य को दबिशें देते हुए गिरफ्तार किया गया है। उत्तर प्रदेश एटीएस के द्वारा गिरफ्तार किए गए आईएसआईएस सदस्यों में एक एएमयू का पूर्व छात्र है, तो वही दूसरा एएमयू का मौजूदा छात्र बताया जा रहा है। वही आपको बता दे एटीएस को यह सफलता उस वक्त मिली है। जब देश की राजधानी दिल्ली की दिल्ली स्पेशल सेल के द्वारा पिछले दिनों तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार किए गए उन तीनों आतंकियों के क्रम में मिले इनपुट के बाद यूपी एटीएस के द्वारा आईएसआईएस आतंकी संगठन से जुड़े दोनों सदस्य की गिरफ्तारियां की गई है। वहीं यूपी एटीएस के द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों सदस्यों को तार एएमयू से जुड़े होने के चलते जिले में हड़कंप मचा हुआ है। तो वहीं एटीएस ने गिरफ्तार किए गए दोनों सदस्यों को लखनऊ न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। जिसके बाद ATS अब दोनों को रिमांड पर लेकर आगे पूछताछ की तैयारी की जा रही हैं।

वहीं आपको बता दें कि UP एटीएस यूनिट द्वारा जारी किए गए इस प्रेसनोट के अनुसार एजेंसी को यह इनपुट मिल रहा था कि कुछ लोग आईएसआईएस से प्रेरित होकर संगठन में शामिल होने की शपथ ले चुके हैं।ओर वे देश विरोधी साजिश रच रहे हैं। ये रेडिक्लाइज्ड लोग अपने हैंडलर्स/सीनियर्स के निर्देश पर अपने जैसी सोच रखने वाले लोगों को जोड़कर आतंकी जेहाद की सेना बना रहे हैं। इसके साथ ही यूपी में बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं। इस पर जब UP एटीएस ने काम करते हुए इलेक्ट्रानिक सर्विलांस की मदद से जांच करते हुए साक्ष्य जुटाए गए। इसके बाद UP एटीएस के द्वारा प्रदेश की राजधानी लखनऊ के थाने पर मुकदमा दर्ज कराते हुए 6 नवंबर को उत्तर प्रदेश ATS टीम के द्वारा अलीगढ़ जिले में दबिश दी गई।

इस दौरान यूपी एटीएस ISIS आतंकी संगठन से जुड़े अब्दुल्ला अर्सलान व माज बिन तारिक को उनके घरों पर दबिशें देते हुए गिरफ्तार करके उनके घर से ले गई। अलीगढ़ जिले में अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किए गए इन दोनों के पास से आईएसआईएस व अलकायदा इन द इंडिया सब कॉंटीनेंट के प्रिंट दस्तावेज, पैन ड्राइव में प्रोपेगेंडा से जुड़े साक्ष्य मिले हैं। बावजूद इसके इनके पास से मिले इलेक्ट्रानिक उपकरणों की मैमोरी में देश विरोधी व आतंकी संगठनों से समर्थित कई ग्रुप पाए गए हैं। इसके साथ ही आतंकी संगठनों के प्रतिबंधित साहित्य का आदान प्रदान भी इन दोनों के पास पाया गया। वहीं एटीएस के द्वारा की गई प्रारंभिक पूछताछ के दौरान पकड़े गए दोनों को रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। जिसके बाद ATS अब दोनों आतंकी सदस्यों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी कर रही हैं।

About Author