खेल से मिलती है जीवन को ऊर्जा–डॉ संतोष तिवारी
खेल से मिलती है जीवन को ऊर्जा–डॉ संतोष तिवारी मछलीशहर-न्याय पंचायत स्तरीय खेल के राजापुर पकड़ी के जमालपुर विद्यालय के पुरस्कार वितरण में बोलते हुए ए आर पी डॉ संतोष तिवारी ने कहा कि खेल से जीवन को एक ऊर्जा मिलती है।कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटकर ग्रामप्रधान सूर्य भान यादव ने किया।खेल के दौड़ 100 मीटर में सौरभ गौतम जमालपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।200मीटर में काजोल व लवकुश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।प्राथमिक कबड्डी बालक में रसूलपुर प्रथम,मीरपुर खास द्वितीय बालिका में रसूलपुर प्रथम,जमालपुर द्वितीय स्थानपर रहा।कबड्डी जूनियर बालक में छाछो प्रथम जमालपुर द्वितीय स्थान पर रहा।बालिका में रसूलपुर प्रथम,जमालपुर द्वितीय स्थान पर रहा।खोखो में मुजार प्रथम व जमालपुर द्वितीय स्थान पर रहा।कार्यक्रम में रोहित यादव,अध्यक्ष प्राथमिक, कृष्णराज,राकेशकुमार,शिवप्रसाद ललित,सुरेश यादव,अभिषेक सिंह देव,दयाशंकर,रामराज,विनय कुमार,लक्ष्मी शंकर,रामानंद,दुर्गाप्रसाद, मनीष सिंह, राजकुमार यादव,अफसाना बानो, मन्द्रिका मौर्या,किरन विश्वकर्मा,पूजा मौर्या, शांति यादव आदि उपस्थित रही।