October 18, 2024

औषधि की गुणवत्ता पर सरकार गंभीर:चंद्रेश द्विवेदी

Share

औषधि की गुणवत्ता पर सरकार गंभीर:चंद्रेश द्विवेदी

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान में शुक्रवार को दीक्षोत्सव के व्याख्यानमाला के क्रम में ‘ड्रग एडमिनीट्रेशन इन इंडिया: इशुस एंड चैलेंजेस’ विषयक व्याख्यान का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य वक्ता ड्रग इंस्पेक्टर चंद्रेश द्विवेदी ने उत्तर प्रदेश में फार्मेसी की वर्तमान स्थिति पर परिचर्चा किया और भविष्य में इस क्षेत्र में अपार संभावनाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार एवं उ.प्र. सरकार औषधि की गुणवक्ता एवं किफायती दरों पर उपलब्धता के लिए गंभीरता से प्रयासरत है। व्याख्यान का संचालन पूजा सक्सेना ने किया। इस अवसर पर डॉ. राजीव, डॉ. विजय बहादुर मौर्य, डॉ. आशीष गुप्ता, डॉ. सुरेन्द्र कुमार, डॉ. आलोक दास, डॉ. झांसी मिश्रा, डॉ. अमृता सिंह उपस्थित रहीं।

About Author