October 18, 2024

मदरसा मे शिक्षा उपलब्धि सर्वेक्षण (एसईएएस) की परीक्षा सम्पन्न

Share

मदरसा मे शिक्षा उपलब्धि सर्वेक्षण (एसईएएस) की परीक्षा सम्पन्न

जौनपुर।भारत सरकार और एनसीईआरटी द्वारा आयोजित राज्य शिक्षा उपलब्धि सर्वेक्षण (एसईएएस) 2023 की परीक्षा शुक्रवार को मदरसा चश्म ए हयात रेहटी में आयोजित करायी गई । इस दौरान कक्षा 3 व कक्षा 6 के मानक के अनुसार शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।

गौरतलब हो कि उक्त के सम्बंध में शुक्रवार को क्षेत्र के मान्यता /सहायता प्राप्त विद्यालयों तथा एवं जनपद के कुल 20मदरसो को परीक्षा केन्द्र बनाया गए था । जिस पर उक्त स्तर के छात्रों के भाषा और गणित विषयों में आकलन करने हेतु प्रश्न पत्र एवं ओएमआर सीट पर परीक्षा करायी गई। ओएमआर सीट पी क्यू, टी क्यू और एस क्यू तीन प्रकार के थे । परीक्षा केन्द्रों पर जहां छात्रों के आकलन हेतु पी क्यू तो वहीं विषय अध्यापकों और स्कूल प्रमुखों को स्कूली पृष्ठभूमि का आकलन हेतु टी क्यू और एस क्यू वितरित किया गया। परीक्षा नकलविहीन सकुशल सम्पन्न हुआ । परीक्षा कराने हेतु बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा मदरसा में मेराज अहमद एवं राजेश कुमार को नामित किया गया था मदरसा के प्रधानाचार्य गुफरान सज्जाद की देखरेख में परीक्षा नकल विहीन एवं सकुशल संपन्न कराई गई परीक्षा के दौरान समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे। मोहम्मद जावेद

About Author