October 18, 2024

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मिलेगी मदद, मनोरमा मौर्य

Share

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मिलेगी मदद, मनोरमा मौर्य

चित्रा ब्यूटी पार्लर मेकअप एकेडमी का अध्यक्ष ने किया उद्घाटन

खेतासराय जौनपुर।
चित्रा ब्यूटी पार्लर मेकअप एकेडमी खेतासराय का शुभारंभ रविवार को नगरपालिका परिषद जौनपुर की अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा मौर्य ने फीता काटकर किया ।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में इस कला का खास महत्व है।
शहर से लेकर गांव तक महिलाओं को जीवन का नया रास्ता दिखाने आत्मनिर्भर बनने में इसके माध्यम से प्रेरणा मिलती है।
अध्यक्ष श्रीमती मौर्य ने कहा कि समाज में कुछ नया करने के लिए ब्यूटी पार्लर, मेकअप एकेडमी का खास योगदान है। इसके सहारे कॉस्मेटिक, जनरल स्टोर, गिफ्ट कॉर्नर जैसी तमाम दुकानों के सहारे रोजगार के नए आयाम मिलते हैं।
सखी वेलफेयर फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती प्रीति गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण अंचल में महिलाओं को इस तरह का एक सम्मानजनक व्यवसाय शुरू करने से काफी मजबूती मिलती है।
खेतासराय के पूर्व चेयरमैन पुत्र भाजपा नेता रूपेश गुप्ता उर्फ मोनू ने मुख्य अतिथि का स्वागत करने के बाद उपस्थित जनों को प्रोत्साहित करते हुए उनका हौसला बढ़ाया।
संस्थान के अधिष्ठाता आनंद जायसवाल रिंकू, सलोनी जायसवाल ने अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा मौर्य, प्रीति गुप्ता को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान प्रभु श्री रामचंद्र का प्रतीक स्वरूप राम मंदिर चिन्ह भेंट कर समानित किया।
प्रदेश के पूर्व पंचायती राजमंत्री स्वर्गीय पतिराज के प्रतिनिधि रहे छोटे लाल जायसवाल ने भी इस कार्यक्रम की सराहना किया। मुख्य आथिति का स्वागत करने वालों में साहू समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष अनिल गुप्ता, जौनपुर फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्णा कुमार गुप्ता किशन , डॉ चन्द्रजीत मौर्य,
मोहम्मद कुल्लुर, अभिषेक यादव गुड्डू, राम सकल मौर्य, विवेक मौर्य, नगर विकास राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव के अनुज दूधनाथ यादव, रवि बरनवाल,
शैलेंद्र राजभर, स्नेह लता जायसवाल, संदीप मौर्य मुन्ना सर्वेश जयसवाल बंटी मुख्य रहे।
कार्यक्रम के अंत में दुर्गा प्रसाद जायसवाल ने उपस्थित जनों के प्रति आभार जताया।

About Author