October 15, 2025

शराब की ओवर रेटिंग की तो होगी कार्यवाही, इक्कीस साल से कम उम्र के व्यक्ति को न बेचे शराब—– एसडीएम नेहा मिश्रा

Share

शराब की ओवर रेटिंग की तो होगी कार्यवाही, इक्कीस साल से कम उम्र के व्यक्ति को न बेचे शराब—– एसडीएम नेहा मिश्रा

केराकत।

एसडीएम केराकत नेहा मिश्रा ने केराकत कस्बे स्थित एक बीयर की दुकान व एक इंग्लिश शराब की दुकान पर आबकारी निरीक्षक के साथ जांच पड़ताल की। इस दौरान उन्होंने दोनों दुकानों के संचालकों को जरूरी दिशा निर्देश दिया।
बता दें कि मंगलवार शाम को एसडीएम केराकत नेहा मिश्रा आबकारी निरीक्षक आदित्य सिंह को साथ मे लेकर केराकत कस्बे स्थित एक इंग्लिश शराब व एक बीयर शॉप पर जांच करने पहुच गयी। इस दौरान उन्होंने ओवररेटिंग, ब्लैक सेलिंग आदि की गहनता से जांच किया। एसडीएम नेहा मिश्रा ने निर्देश देते हुए कहा कि यदि कभी भी 21 वर्ष के नोचे के लोगो को शराब की दुकान पर शराब बेचते हुये पाया गया तो तत्काल विधिक कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने दोनों दुकान के मौजूद संचालकों को रेट सूची ठीक दुकान के सामने लगवाने का निर्देश दिया।
इसके बाद वह नरहन गांव स्थित एक ईंट भट्ठे पर भी पहुचकर जांच की। हालांकि वहां पर कोई अवैध शराब बनाते हुए नही मिला।
इस बारे में पूछे जाने पर एसडीएम नेहा मिश्रा ने बताया कि आगामी त्योहारों को देखते हुए जांच की गई। कही भी किसी प्रकार की लापरवाही मिलेगी तो जरूर कार्रवाई की जाएगी।

About Author