नृपेन्द्र सिंह ने फार्मेसी के विभागाध्यक्ष का कार्यभार संभाला

नृपेन्द्र सिंह ने फार्मेसी के विभागाध्यक्ष का कार्यभार संभाला
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग के प्रभारी विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार ने डॉ नृपेन्द्र सिंह को कार्यभार सौंपा l कार्यभार ग्रहण करने के बाद डॉ नृपेन्द्र सिंह ने फार्मेसी विभाग की समस्त प्रयोगशालाओं को चुस्त दुरुस्त करने तथा छात्रों के पठन-पाठन हेतु सुंदर एवं स्वस्थ वातावरण बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई l कुलपति प्रो वंदना सिंह के निर्देशन में डॉ नृपेन्द्र सिंह ने कहा कि हमारी प्राथमिकता आगामी नैक विजिट के दृष्टिगत फार्मेसी विभाग की समस्त व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ करने की है। उन्होंने कहा कि इसके लिए निरंतर प्रयास के साथ-साथ विभागीय शिक्षकों की आवश्यकता पर भी ध्यान दिया जाएगा। साथ ही विद्यार्थियों की मूलभूत सुविधाएं और लैब की समस्याएं दूर करने का प्रयास किया जाएगा।इस अवसर पर प्रो. बृज बिहारी तिवारी, प्रो अजय द्विवेदी, डॉ राज कुमार, डॉ सुरेंद्र सिंह, डॉ मनीष प्रताप सिंह, डॉ प्रमेंद्र विक्रम सिंह, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर , डॉ रसिकेश, डॉ पूजा सक्सेना, डॉ आलोक दास, डॉ विजय बहादुर मौर्य एवं परिसर के अन्य शिक्षकों तथा कर्मचारी के द्वारा बधाई दी गई l