January 23, 2026

एसडीएम ने पैथोलॉजी सेंटर व अल्ट्रासाउंड सेंटर का किया निरिक्षण

Share

एसडीएम ने पैथोलॉजी सेंटर व अल्ट्रासाउंड सेंटर किया निरिक्षण

जलालपुर।

एसडीएम केराकत नेहा मिश्रा ने सोमवार को उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ डीके सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से जलालपुर बाजार में हर्षित हेल्थ केयर सेंटर तथा क्रिशु पैथोलॉजी सेंटर पर पहुचकर पैथलॉजी सेंटर व अल्ट्रासाउंड सेंटर का अचानक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सब कुछ ठिक पाया गया।। उन्होंने पीसीपी एनडीटी, वार्डस, आईसीयू, नियो नटाल, केस यूनिट, केयर यूनिट आदि का जाँच किया।

About Author