January 15, 2025

धूमधाम से मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी

Share

जौनपुर के पुरानी बाजार स्थित रहमानिया सीरत कमेटी के बैनर तले होने वाले जश्ने ईद मिलादुन्नबी की रौनक देखते ही बन रही थी,चारों ओर रंग बिरंगी झालरों से गली को सजाया गया था, अपने दस्तूर के मुताबिक एक जुलूस बड़ी मस्जिद के पूर्वी गेट से शाम को उठा और अपने कदीमी रास्तों से होता हुआ मल्हनी पड़ाव स्थित मस्जिद के पास जाकर के समाप्त हो गया, रास्ते भर विभिन्न अंजुमन रसूल की शान में नाते पढ़ती रही वहीं विभिन्न अखाड़े अपना करतब भी दिखाते रहे, दूर दराज से आए हुए बच्चों और औरतों ने लगे हुए मेले का लुफ्त उठाया, इस मौके पर उक्त पड़ाव स्थित मस्जिद के सामने एक राष्ट्रीय एकता का भी प्रोग्राम हुआ जिसमें मुख्य अतिथि सपा निवर्तमान जिलाअध्यक्ष डॉ अवध नाथ पाल रहे , वही आए हुए वक्ताओं ने भी अपने-अपने बयान सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए दिया इस मौके पर नेता निखिलेश सिंह ने कहा कि समाज में हमेशा जोड़ने की बात होनी चाहिए सांप्रदायिकता किसी भी मसले का हल नहीं है ,हम सब लोगों को मिलकर साथ में रहना चाहिए और सभी धर्म का सम्मान समानता के साथ करना चाहिए, यही हमारे देश की रीत रही है और यही हम लोगों को हमारे ऋषि मुनियों ने सिखाया है,वही इस मौके पर सपा नेता श्रवण जायसवाल सहित आरिफ हबीब,अकरम जौनपुरी,ने भी अपने-अपने वक्तव्य सीरत ए नबी पर दिए,कार्यक्रम का संचालन साजिद अलीम ने किया।आए हुए मेहमानों का शुक्रिया कमेटी के सदर नासिर जौनपुरी ने किया।कन्वीनर दानिश इकबाल ने कार्यक्रम को सकुशल संपन्न करवाया।इस मौके पर रियाजुल हक,रिजवान अहमद,चांद मोहम्मद,नदीम,इरशाद मंसूरी ,जफर मसूद जफरुल्लाह खान,विजय सिंह बागी,तारिक इकबाल,अब्दुल बारी,इरशाद अनवार खां ,मोतीलाल यादव, अखंड भारत यादव ,सदर मरकजी सीरत कमेटी शौकत अली मुन्ना राजा,बख्तियार आलम अब्दुल सलाम आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

About Author