January 15, 2025

पूर्वांचल विश्वविद्यालय में मिशन शक्ति 4.0 का हुआ शुभारंभ

Share

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं महिला अध्ययन केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में शासन के निर्देश एवं कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह के संरक्षकत्त्व में मिशन शक्ति 4.0 का शुभारंभ शनिवार को हुआ।

महिला छात्रावास से छात्राओं द्वारा मिशन शक्ति रैली निकली गई। रैली में विश्वविद्यालय की छात्राओं ने पोस्टर स्लोगन के माध्यम से जनजागरुकता के संदेश दिए। छात्राओं को संबोधित करते हुए कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राज बहादुर यादव ने कहा कि मिशन शक्ति सिर्फ योजना ही नहीं बल्कि भारत में हर महिला के सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालंबन की एक राह है मिशन शक्ति हमारे देश की अंतिम महिला में आत्मविश्वास जगाने के लिए पूर्ण प्रतिबद्ध है एवं समाज में व्यापक जागरूकता का बड़ा माध्यम है।

इस अवसर पर मिशन शक्ति की सहसंयोजक डॉ. झांसी मिश्रा, डॉ. पूजा सक्सेना, डॉ. जया शुक्ला, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शशिकांत यादव, डॉ. अवधेश कुमार, डॉ. सुदर्शन यादव, स्वयंसेवक सत्यम सुंदरम मौर्य, दीपाली, विभा, प्रिया, अर्पिता सिंह सहित आदि अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।

About Author