एसबीआई लोन मेला : जिलाधिकारी ने वितरित किए ऋण स्वीकृति पत्र
जौनपुर त्योहारी मौसम के शानदार स्वागत के लिए आज भारतीय स्टेट बैंक द्वारा अपनी जौनपुर शाखा प्रांगण में लोन मेला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के आरंभ में भारतीय स्टेट बैंक की आरा एवं सिंगरामऊ शाखा के मृतक खाताधारकों के नामांकितों को जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा के कर कमलों द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत दो-दो लाख रुपये के सांकेतिक चेक प्रदान किए गए।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा लाभार्थियों से रकम मिलने की जानकारी भी ली गयी जिसकी पुष्टि क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री आनंद कुमार सिंह द्वारा की गयी एवं बताया गया कि तीनों लाभार्थियों के खाते मे बीमा राशि जा चुकी है।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं स्टैंड अप इंडिया योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।
कार्यक्रम के अंत मे जिलाधिकारी महोदय ने वहाँ उपस्थित जन को संबोधित किया एवं बैंक की देश की अर्थव्यवस्था के विकास मे योगदान का महत्व बताया एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर बल दिया। उन्होने केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुचाने पर बल दिया।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री सिंह द्वारा जिलाधिकारी महोदय का आभार प्रकट किया की आपने अपनी व्यस्त दिनचर्या से समय निकाला एवं बताया की भारतीय स्टेट बैंक सरकार की समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं को पात्र लोगों तक पहुचाने के लिए सदैव तत्पर है। साथ ही जानकारी दी की त्योहारों को देखते हुए बैंक द्वारा कार लोन, पर्सनल लोन, गोल्ड लोन एवं गृह ऋण में प्रोसेसिंग चार्ज एवं ब्याज दरों पर छूट दी गयी है। अतः लोग इसका लाभ उठाएँ।
कार्यक्रम मे सीडीओ सीलम साईं तेजा उपस्थित रहे। भारतीय स्टेट बैंक से शैलेंद्र कुमार सिंह,मुख्य प्रबन्धक जौनपुर शाखा, एस के अग्रवाल, मुख्य प्रबन्धक एवं मुकेश सिंह, मुख्य प्रबन्धक भी उपस्थित रहे।