September 21, 2024

स्व.उषा मिश्रा की पावन स्मृति में गरीबों,असहायों व जरूरतमंदों को कंबल और फल का किया गया वितरण

Share

शाहगंज। विकासखंड क्षेत्र सुईथाकला अंतर्गत उसरौली निवासी पूर्व प्रधानाचार्य सूर्यनाथ मिश्र की पुत्रवधू तथा उमेश चंद्र मिश्र की धर्मपत्नी स्व.उषा मिश्रा की दूसरी पुण्यतिथि पैतृक निवास पर मनाई गई
।पूर्व प्रधानाचार्य ने चित्र पर माल्यार्पण करके भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।दूर दराज से आए हुए अति गरीबों, असहायों, जरूरतमंदों तथा लाचार व्यक्तियों को कंबल, फल और मिष्ठान का वितरण किया गया। आर्थिक सहायता भी की गई।श्री मिश्रा ने कहा कि अभावग्रस्त और जरूरतमंद व्यक्तियों के हृदय में ईश्वर का वास होता है।ऐसे असहाय लोगों की निस्वार्थ सेवा ईश्वर की सच्ची सेवा है।उमेश चंद्र मिश्र ने अपनी पत्नी की दूसरी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित करके श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उन्होंने कहा कि परोपकार अत्यंत दिव्य गुण है। दूसरों की भलाई ही सबसे बड़ा पुनीत और धर्म का कार्य है। उन्होंने कहा कि परहित से बड़ा कोई धर्म नहीं है और दूसरों को पीड़ा पहुंचाने से बड़ा दूसरा पाप नहीं है।पूर्व ग्राम प्रधान रमेश चंद्र गुप्ता (धाकड़) ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह एक कुशल गृहणी, व्यवहार कुशल , मधुर भाषी ,कर्तव्य परायणा, नेक और दयालु हृदय की महिला थीं। वह करुणा और सहनशीलता की प्रथम मूर्ति थीं। उनकी पावन स्मृति में आयोजित नेक कार्य की सराहना की।पूर्व प्रधान ने कहा कि ऐसे पुण्य कार्य के लिए समाज के लोगों, समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों को भी आगे आना चाहिए। गरीब और असहाय व्यक्ति इस धरती पर ईश्वर का दूसरा रूप है। इस अवसर पर डा.राम सिंगार मिश्र, देवी प्रसाद तिवारी,माताफेर माली, रजनीश तिवारी,राहुल मिश्र, लक्ष्मी शंकर वर्मा ,मोतीलाल ,करुणा शंकर तिवारी ,महंथ रजक ,रंजीत यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

About Author