December 23, 2024

पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन

Share

शाहगंज।बाबा द्वारिका दास हरि महाविद्यालय सारी जहांगीर पट्टी में रविवार को पिछड़ा- दलित अल्पसंख्यक प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया।बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज के प्रबंधक एवं एस.एस. कॉलेज आफ फार्मेसी के निदेशक, वरिष्ठ दंत चिकित्सक प्रबंधक डॉ सूर्यभान यादव ने कहा कि बिहार में जातिगत जनगणना और घोसी का उपचुनाव सबके हित के लिए सकारात्मक संकेत और संदेश है। उन्होंने पुरानी पेंशन बहाली के लिए जंतर- मंतर, नई दिल्ली में इतने बड़े आंदोलन को मीडिया द्वारा कवरेज न करना लोकतंत्र की हत्या करार दिया और मीडिया की भूमिका पर सवाल खड़े किए।उन्होंने कहा कि इसके लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय तथा सर्वोच्च न्यायालय को स्वतः संज्ञान लेना चाहिए अन्यथा देश के चतुर्थ स्तंभ से लोगों का भरोसा उठ जाएगा। वर्तमान सरकार धर्म के नाम पर चल रही है जिसके एजेंडे में मुद्दे और विकास के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि मीडिया का योगदान लोकतंत्र को मजबूती दिलाने में हमेशा से रहा है। पत्रकारिता अपने मूल उद्देश्य से भटक नहीं सकती। पत्रकारिता का समाज से हमेशा सरोकार रहा है।

विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो.राकेश कुमार यादव ने कहा कि अतीत काल में धर्म का जो वास्तविक स्वरूप था वह कर्तव्य बोध से जुड़ा था।बाद में यह पाखंड में परिवर्तित हो गया। उन्होंने कहा कि अज्ञानता रूपी अंधेरा केवल कोसने से नहीं दूर होगा बल्कि इसके लिए ज्ञान रूपी दीपक जलाना जरूरी है।उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन का उद्देश्य समस्त भ्रांतियां से हटकर भाईचारे की भावना उत्पन्न करना है।यह अनेकता में एकता तथा वसुधैव कुटुंबकम का प्रतीक है। इसकी मंशा लोगों का बौद्धिक विकास करना है।उन्होंने कहा कि जब तक हम वैज्ञानिक चेतना से युक्त नहीं होंगे तब तक हमें हमारे अधिकार नहीं मिलेंगे।इसके लिए हमें अपने बच्चों को शिक्षित करना होगा ।सभी लोगों के उत्थान के लिए कार्य करना होगा। शिक्षा से ही सामाजिक समानता संभव है।एक दूसरे के प्रति उत्पन्न नफरत की भावना को त्याग कर सबके हितों की लड़ाई एकजुट होकर लड़नी होगी। प्रो.यादव ने देश की पहली शिक्षिका सावित्रीबाई फुले द्वारा राष्ट्र के उत्थान में किए गए शैक्षिक योगदान को याद किया

विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्यारे मोहन यादव ने कहा कि सावित्रीबाई फुले, डॉ भीमराव अंबेडकर, काशीराम,नेताजी स्व. मुलायम सिंह यादव आदि लोगों की विचारधारा को आत्मसात करके समाज को नई दिशा दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि नेताजी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का संविधान में प्रावधान किया।पूर्व स.जि.पं.विवेक यादव विक्की ने कहा कि आज धर्म खतरे में नहीं है बल्कि उसके ठेकेदार खतरे में हैं।वर्तमान सरकार पिछड़े दलित और अल्पसंख्यकों को उनके परंपरागत पेशे में फंसाकर विकास की मुख्य धारा से वंचित करना चाहती है।

शांति साधना आश्रम के महंत संत प्रकाश दास जी महाराज ने उपस्थित अतिथियों एवं आगंतुकों के प्रति स्वागत भाषण, आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन किया। उन्होंने अध्यक्षीय उद्बोधन के दौरान कार्यक्रम के समापन की घोषणा की

प्रमुख वक्ताओं में राम लाल यादव,नंदलाल गौतम,राम सिंगार वर्मा,फुर्सत राम ,ईश्वरदेव यादव,सपा नेता विकास यादव,अशोक गौड़ आदि लोगों ने भी अपने विचार प्रकट किये।संचालन रमेश चंद्र यादव एडवोकेट ने किया। मौके पर भारत यादव ,भूपेंद्र यादव,रामदयाल गुप्ता, लवकुश मौर्य, डी के भाई, प्राचार्य कुँवर सिंह यादव,टिंकू यादव,रमेश बिंद,चतुरी गौड़, रामचंद्र गौतम ,अशफाक अहमद ,मो.कामिल, पिंटू खान , नोमान, विजयपाल यादव, मोहनलाल गौतम ,राम अवध यादव आदि उपस्थित रहे।

About Author