यूनियन बैंक का प्रिंटर खराब होने से उपभोक्ता हुए परेशान

—–
जौनपुर/ सरकोनी विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत वाराणसी लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरकोनी बाजार में यूनियन बैंक है ।जो के शाखा के अंदर लगा हुआ प्रिंटर जो पासबुक का प्रिंट करने के लिए रखा हुआ है वह किसी तकनीकी के कारण आज खराब हो जाने के कारण यूनियन बैंक के उपभोक्ताओं के पासबुक पर प्रिंट नहीं हो पा रहा है। जिसके कारण यूनियन बैंक में आए सभी उपभोक्ता अपने पासबुक को पैसा चढ़ाने के लिए परेशान हो गये। वहीं यूनियन बैंक के ब्रांच मैनेजर रंजीत कुमार ने बताया कि प्रिंटर में किसी तकनीकी के कारण खराबी हो जाने से प्रिंटर से पासबुक का पैसा नहीं चढ़ पा रहा है जिसकी जानकारी हम बैंक के उच्च अधिकारी को दे दिए हैं जो खराब हुआ प्रिंटर समय से बन जाएगा अब देखना है कि ब्रांच मैनेजर रंजीत कुमार इस खराब प्रिंटर को कब तक बनवाएंगे वही प्रिंटर जब बन जाएगा तो यूनियन बैंक के सभी उपभोक्ताओं की परेशानी दूर हो जाएगी।
सी भारत से संवाददाता राजकुमार बेनबंशी कि खास रिपोर्ट