September 21, 2024

10 अक्टूबर तक सड़के नही हुई गड्ढा मुक्त तो महासमिति सड़को पर उतरने को होगी बाध्य:अनिल अस्थाना

Share

मुख्यमंत्री के आदेशों की जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा उपेक्षा,

धार्मिक अनुष्ठान के प्रति जिला प्रशासन का उपेक्षित रवैया नही किया जाएगा बरदाश्त

जौनपुर जनपद की केंद्रीय कमेटी श्री दुर्गा पूजा महासमिति जौनपुर प्रधान कार्यालय नवदुर्गा शिव मंदिर परिसर पर पत्रकारों से बात करते हुए महासमिति के जिला अध्यक्ष अनिल स्थान ने कहा कि आगामी 15 अक्टूबर से प्रारंभ होने जा रहे भव्य मां दुर्गा पूजनोत्सव के विराट स्वरूप को देखते हुए जनपद की सड़कों गलियों की खस्ता हालत पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि एक माह पूर्व जिला प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से शहर के मुख्य मार्ग पर अमृत पेयजल योजना के तहत खोदे गए बड़े-बड़े गढ़ों को तुरंत दुरुस्त करने एवं आगामी दिनों से आरंभ होने जा रहे शारदीय नवरात्रि तक मुख्य मार्गों पर कार्य रोकने का अनुरोध किया गया था। लेकिन जिला प्रशासन अपना आइडल रूप अपने हुए हैं और जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे खोदकर छोड़े जा रहे हैं साथ ही साथ पूर्व में खोद कर छोड़ा गया गड्ढो को अभी तक पाटा भी नहीं जा रहा है जिससे 10 अक्टूबर से पूर्व पूजन पंडाल तक मां की प्रतिमा को ले जाने में कोई बड़ी अनहोनी घटना की पूर्ण संभावना है जिससे आमजन की भावनाएं भड़क सकती हैं जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। यदि 10 अक्टूबर से पहले गड्ढो को पाठ नहीं दिया गया और मार्ग को सुचारू रूप से संचालित नहीं किया गया तो महासमिति के साथ-साथ इससे जुड़ी अन्य समितिया भी सड़कों पर उतरने को बाध्य हो जाएगी। विशिष्ट सदस्य मोतीलाल यादव, विजय सिंह बागी
एवं उपाध्यक्ष विजय रघुवंशी एवं मनीष देव ने जिला प्रशासन के उपेक्षात्मक रवैए है की घोर निंदा करते हुए कहा कि जर्जर सड़कों एवं बड़े-बड़े गड्ढो के कारण मां की प्रतिमा के खंडित होने की दशा में जनपद की भावनाएं भड़क सकती हैं जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। महासचिव राहुल देव एडवोकेट ने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेशों की जिला प्रशासन घोर उपेक्षा कर रहा है जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आदेश है कि शारदीय नवरात्र के पूर्व सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया जाए।इस मौके पर महासमिति के समस्त पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About Author