August 28, 2025

पैमाइश करने गई राजस्व टीम पर पथराव वाहन का शीशा टूटा,दो लेखपाल

Share

पैमाइश करने गई राजस्व टीम पर पथराव वाहन का शीशा टूटा,दो लेखपाल

जौनपुर चंदवक थाना क्षेत्र के भुलनडीह गांव में जमीन की पैमाइश करने गई राजस्व टीम पर बाइकों से समूह में आए करीब दो दर्जन युवकों ने पथराव कर दिया। जिससे दो लेखपाल व चालक घायल हो गए तथा वाहन का शीशा टूट गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार असलहे भी लहराएं गए।सूचना पर भारी पुलिस बल पहुंच कर आरोपियों की तलाश में छापेमारी की।पुलिस दर्जनभर लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।पथराव करने वाले यीशु मशीह के अनुयायी बताए जा रहे हैं।पुलिस मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

          भुलनडीह गांव स्थित यीशु मशीह के प्रार्थना स्थल पर बने हाल को ग्राम समाज में निर्मित होने की शिकायत  उच्चस्तर पर की थी। शिकायत के निवारण के लिए राजस्व कर्मियों की टीम नायब तहसीलदार हुस…

About Author