September 21, 2024

छीन हुए अधिकार भीख में वापस नहीं मिलतेउन्हें संघर्ष करके हासिल करना पड़ता है

Share


जौनपुर
आज बक्सा बीआरसी केंद्र पर सोमवार को अटेवा की राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के आवाहन पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र राय ने कहा कि पेंशन हमारा हक है इसे लेकर रहेंगे।आगामी 1 अक्टूबर को दिल्ली के रामलीला मैदान पर अपने हक की लड़ाई की तैयारी को लेकर शिक्षकों,सचिवों,सफाई कर्मियों व अन्य विभागों के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए अपने संबोधन में यह बात कही। उन्होंने कहा हम अपने अधिकार मांग रहे हैं यह भीख नहीं है अटेवा मंच संघर्ष, कुर्बानी के लिए कमर कस चुका है।विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष चंदन सिंह ने एकता पर बल देते हुए संघर्ष करने पर बल दिया। जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष यामिनी सिंह ने एनपीएस को वापस लेने जबकि ops को स्वीकार करने की जोरदार मांग की इसके पश्चात बक्सा अटेवा इकाई का विस्तार करते हुए श्री लाल चन्द्र यादव को ब्लॉक अध्यक्ष,महेश तिवारी सेक्रेटरी को महामंत्री धर्मेंद्र यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष लोहिया उपाध्यक्ष महेंद्र प्रजापति कोषाध्यक्ष प्रमोद पाल संयुक्त मंत्री डॉ चंदन कुमार मौर्य को सोशल मीडिया प्रभारी सहित सभी पदों पर कार्यकारणी का विस्तार किया गया। कार्यक्रम का संचालन नंदलाल पुष्पक व आभार कार्यक्रम आयोजक अटेवा जिला संयुक्त मंत्री ब्रह्माशील यादव ने आभार जताया । इस दौरान अटेवा जिला कार्यकारिणी एवं समस्त ब्लाक कार्यकारिणी अध्यक्ष महामंत्री सहित सभी पदाधिकारी एवं बक्सा ब्लॉक के सैकड़ो शिक्षक व कर्मचारी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

About Author